बामेती सभागार, पटना में डॉ० एन० विजयलक्ष्मी प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार की अध्यक्षता में सेक्स सॉर्टेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया
आज दिनांक 04.11.2023 को बामेती सभागार, पटना में डॉ० एन० विजयलक्ष्मी प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार की अध्यक्षता में सेक्स सॉर्टेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में राज्य के सभी जिला पशुपालन पदाधिकारी, कृत्रिम गर्भाधान के नोडल पदाधिकारी तथा पशुधन पर्यवेक्षक / सहायकों ने भाग लिया। कार्यशाला में प्रधान सचिव ने बताया कि यह सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी एवं पशुपालकों के हित की योजना है। उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम NDDB के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। सेक्स सॉर्टेड सीमेन के उपयोग से उच्च गुणवत्तायुक्त बाछी की उत्पत्ति होती है, जिसमें बाछियों में वृद्धि के कारण दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में गुणात्मक बढ़ोत्तरी होगी। सरकार इस सीमेन को अनुदानित दर पर उपलब्ध करा रही है। बाजार में 1200 रूपये या उससे अधिक दर पर उपलब्ध सेक्स सॉर्टेड सीमेन को इस योजना के तहत मात्र 250 रूपये प्रति डोज पर पशुपालकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक मादा के लिये अधिकतम दो बार तक यह सीमेन अनुदानित दर पर दी जाएगी। यह सुविधा पुरे राज्य में उपलब्ध होगी। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी डॉ० करूणा भारती के द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन हेतु पूरी कार्य योजना की जानकारी दी गई प्रशिक्षण कार्यक्रम में ए०बी०एस० इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डॉ० स्वप्निल देशमुख एवं डॉ० सुनील सिंह के द्वारा सेक्स सॉर्टेड सीमेन के उपयोग तथा इसके लाभ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। इन लोगों के द्वारा बताया गया कि यह तकनीक बेहद ही प्रभावकारी है जिससे नर पशुओं की संख्या में बेतहाशा कमी हो जाती है। इस प्रकार अनुपयोगी नर पशुओं पर होने वाले व्यय से पशुपालकों को छुटकारा मिल जाता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ० करूणा भारती एवं डॉ० कविता राउत के द्वारा किया गया। साथ ही
आगत अतिथियों का स्वागत डॉ० दिवाकर प्रसाद, सहायक निदेशक, पशुपालन सूचना एवं प्रसार, बिहार, पटना एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० मनोज कुमार कश्यप, परियोजना निदेशक, बिहार लाइवस्टॉक डेवलपमेंट एजेंसी, पटना के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा डॉ० सुनील रंजन सिंह, संयुक्त निदेशक (पoस्वा० ). डॉ० रजनी रमण श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक (मु०), डॉ० अनूप कुमार अनुपम, निदेशक, पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, पटना, डॉ० राकेश बिहारी अम्बस्टा आदि उपस्थित थे।
0 Response to "बामेती सभागार, पटना में डॉ० एन० विजयलक्ष्मी प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार की अध्यक्षता में सेक्स सॉर्टेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें