बाल संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

बाल संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

 

पटना


रेलवे चिल्ड्रेन इंडिया के द्वारा अहसास कलाकृति के कलाकारों ने पटना जंक्शन पर कुमार मानव लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘‘सदा रहे बच्चों पर ध्यान‘‘ की प्रस्तुति की। 

कार्यक्रम की शुरुआत में रेलवे चिल्ड्रेन इंडिया के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि यह जागरूकता अभियान कार्यक्रम बाल संरक्षण के मुद्दे पर आयोजित किया गया है ताकि रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर पाए जाने वाले प्रत्येक बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। 


पटना जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक श्री सुनील कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर ,श्री सुशील कुमार, जीआरपी थानेदार, श्री गोपाल मंडल ने कार्यक्रम में भाग लेकर इस कार्यक्रम के लिए अपना समर्थन दिया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में श्री उदय कुमार झा, सहायक निदेशक बाल संरक्षण, श्री मुकुल कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी, सैयद आमिर, काउंसलर, चाइल्ड हेल्पलाइन तथा कला एवं सांस्कृतिक पुरुष एवं वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी संत भी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया और अपनी बातें रखी।

       इस कार्यक्रम में 600 से अधिक लोगों ने भाग लिया जिसमें ज्यादातर यात्री, विक्रेता, कुली, टीटीई, ऑटो और टैक्सी चालक, आरपीएफ और जीआरपी जवान, अन्य रेलवे अधिकारी, आरएमएस कर्मचारी आदि शामिल थे।

     नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले कलाकार थे कुमार मानव, सरबिंद कुमार, अर्चना कुमारी, विजय चौधरी, भुनेश्वर कुमार, हेमा कुमारी, राजकिशोर पासवान, हिमांशु कुमार, पृथ्वीराज पासवान तथा बलराम कुमार।

0 Response to " बाल संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article