*जिलाधिकारी ने वैशाली समाहरणालय सभागार में की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा
मतदाता सूची लिंग-अनुपात 905 तक करने का दिया गया निर्देश
* हाजीपुर रेलवे स्टेशन और बस पड़ाव पर भी कैंप लगाने का दिया गया निर्देश
आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखकर जिला में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। 01अक्टूबर, 2024 को वैसे सभी युवा जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं,से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 में आवेदन लेना है। जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा इसको लेकर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को लगातार निर्देश दिया जा रहा है एवं प्रतिदिन इसकी प्रगति की ऑनलाइन माध्यम से समीक्षा की जा रही है। जिलाधिकारी के द्वारा पिछले सप्ताह सोमवार दिनांक 6/11/2023 को जीविका के बीपीएम, सीडीपीओ, स्वास्थ्य विभाग के बी, विकास मित्रों के प्रखंड समन्वयक के साथ बैठक कर पंचायत बार लक्ष्य निर्धारित किया गया था। दिए गए लक्ष्य के अनुसार जीविका के माध्यम से 13900 एवं आईसीडीएस, विकास मित्र तथा बीसीएम प्रत्येक के माध्यम से 6950 आवेदन डोर टू डोर सर्वे कर प्राप्त करना था जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है अथवा छूटा हुआ है। इस प्रकार कल 34750 का लक्ष्य दिया गया था। आज एक सप्ताह बाद जिलाधिकारी के द्वारा की गई समीक्षा में पाया गया कि जीविका के द्वारा 3000, आईसीडीएस के द्वारा 2800, विकास मित्रों के द्वारा 3200 एवं बीसीएम के द्वारा 2600 आवेदन सहित कुल 11 755 नए आवेदन प्रपत्र 6 में प्राप्त किया गया है। समीक्षा में पाया गया कि इस एक सप्ताह में सबसे अच्छा कार्य विकास मित्रों के द्वारा की गई है। विकास मित्र कमजोर वर्ग वाले टोले एवं महादलित टोले में घर-घर जा रहे हैं और प्रपत्र 06 में आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। जिलाधिकारी के पूछने पर बताया गया कि शादी होने के उपरांत महिलाओं का नाम उनके ससुराल में छूटा हुआ है जिस पर फोकस कर प्रपत्र भरवारा जा रहा है। आज की बैठक में नेहरू युवा केंद्र तथा स्काउट एंड गाइड को भी इस अभियान से जोड़ा गया और उन्हें भी लक्ष्य दिया गया। स्काउट गाइड को जिला के सभी विद्यालयों से छात्र-छात्राओं को प्रेरित कर फार्म 6 भरवाने का निर्देश दिया।समीक्षा में पाया गया कि अभी तक 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का लगभग 7000 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि युवा वर्ग का नाम जोड़ने के लिए अभियान पंख,महिला वोटर का नाम जोड़ने के लिए अभियान अस्मिता और दिव्यांग वोटर के लिए जिला में अभियान सशक्त चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि छठ के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर आते हैं इसलिए अगला एक सप्ताह इस अभियान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवधि में इस कार्य में लगे हुए सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को पूरी सक्रियता दिखानी होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद हाजीपुर के द्वारा कोन्हारा घाट सहित शहर में भी कैंप लगाया गया है, इसी क्रम में हाजीपुर रेलवे स्टेशन एवं बस पड़ाव पर भी कैंप लगाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला के निशक्तजन एवं कोचिंग संचालकों के साथ भी एक बैठक करा दी जाए।
बैठक में डीएम के साथ अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार,सभी अनुमंडल पदाधिकारी,डीसीएलआर,उप निर्वाचन पदाधिकारी,सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीसीएम, विकास मित्रों के समन्वयक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Response to "*जिलाधिकारी ने वैशाली समाहरणालय सभागार में की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा"
एक टिप्पणी भेजें