
आज दिनांक 09/11/2023 को माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 मों0 नवाज़ आलम उर्फ अनवर आलम ने हाईकोर्ट मजार जा कर चादर पोशी की और माननीय उप मुख्यमंत्री जी के दीर्घायु होने की दुआ मांगी इसके बाद कमला नेहरू नगर पटना में गरीब बच्चो के बीच कलम कॉपी पेंसिल रब्बर चॉकलेट मिठाई इत्यादि वितरण किया डॉ मोहम्मद नवाज आलम उर्फ अनवर आलम जी के साथ राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब ई नैय्यर अहमद, प्रदेश महासचिव मोहम्मद अर्श, प्रदेश महासचिव आसिफ आलम, प्रदेश महासचिव ई शाहनवाज अहमद, जिला अध्यक्ष शाहिद अख्तर तथा साथ में राजद प्रदेश पधाधिकारी गण मौजूद रहे सभी लोगो ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ चादर पोशी की तथा गरीब बच्चो के बीच कलम कॉपी वितरण में भाग लिया और अपने नेता माननीय
उपमुखमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी की लंबी आयु की दुआ मांगी।
आज प्रदेश कार्यालय पटना में माननीय उपमुख्य मंत्री श्री तेजस्वी यादव जी का 34 वा जन्मदिन केक काट कर मनाई गई इस मौके पर भी सभी राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पधाधिकारीगण उपस्थित रह कर आपने नेता के यौमे पैदाइश की मुबारकबाद दी।।
0 Response to " "
एक टिप्पणी भेजें