
विषय : एसोसिएशन के सासाराम इकाई में 5 नवंबर को एक भव्य शिक्षा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन सासाराम इकाई में 5 नवंबर को एक भव्य शिक्षा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षा सम्मान समारोह का उद्घाटन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. एस. एम. सोहैल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह एवं सासाराम इकाई के अध्यक्ष संतोष कुमार, रोहतास जिले के उपाध्यक्ष अजय गांधी एवं सासाराम इकाई के उपाध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया और उसके बाद सासाराम के विभिन्न प्रमंडल और पंचायत से लगभग 900 शिक्षकों का सम्मान किया गया। समारोह सासाराम के रोहित इंटरनेशनल होटल में आयोजित किया गया। इस समारोह में निजी विद्यालयों के लगभग 2000 शिक्षक, निदेशक एवं बच्चे सभागार में उपस्थित थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह ने कहा की सासाराम इकाई बहुत पुराने समय से जुड़ी हुई है और यहां से निजी विद्यालयों की लड़ाई को एक नया आयाम मिला है उपाध्यक्ष डॉ. एस. एम. सोहैल ने कहा इस तरह का आयोजन अब सासाराम में प्रत्येक वर्ष होगा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने वाले शिक्षकों और प्रतिभावान बच्चों को भी पुरस्कृत करने का कार्य किया जाएगा। भविष्य में हम प्रत्येक निजी विद्यालय के शिक्षा से जुड़ी कठिनाइयों एवं बच्चों का विशेष ख्याल रखेंगे और उन्हें प्रोत्साहन और सम्मानित करते रहेंगे।
0 Response to " "
एक टिप्पणी भेजें