27वां सीआरडी पटना पुस्तक मेला 1-12 दिसम्बर 2023 गाँधी मैदान में होने जा रहा है

27वां सीआरडी पटना पुस्तक मेला 1-12 दिसम्बर 2023 गाँधी मैदान में होने जा रहा है


पटना, 22 नवम्बर। 27वां सीआरडी पटना पुस्तक मेला 1-12 दिसम्बर 2023 गाँधी मैदान में होने जा रहा है। पिछले 38 वर्षों से लगने वाला बिहार का लोकप्रिय सांस्कृतिक महोत्सव इस बार अनेक राष्ट्रीय विद्वानों-संस्कृतिकर्मियों-साहित्यकारों से गुलजार होगा। इसबार पटना पुस्तक मेला की थीम "स्त्री नेतृत्त्व' है। खास बात यह है कि इस बार आने वाले लाखों पुस्तक प्रेमियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीआरडी पटना पुस्तक मेला गाँधी मैदान, गेट नंबर 10 की ओर होगा। इसका मतलब रामगुलाम चौक की तरफ से इसका प्रवेश होगा। यह जानकारी आज मेला परिसर के भूमिपूजन के अवसर पर एक प्रेस वार्ता में देश के चर्चित लेखक और सीआरडी पटना पुस्तक मेला के अध्यक्ष रत्नेश्वर ने दी।


पटना पुस्तक मेला परिसर के निर्माण के लिए 80 पुस्तक कर्मियों की टीम पटना पुस्तक मेला परिसर के निर्माण में गाँधी मैदान पहुँच चुकी है और आज से उसके निर्माण का काम भूमि पूजन के साथ शुरू हो चुका है। यह जानकारी सीआरडी पटना पुस्तक मेला के संयोजक अमित झा ने दी है।


इस बार पटना पुस्तक मेला के प्रमुख कार्यक्रमों में स्त्री नेतृत्व, पटना पुस्तक मेला फिल्म फेस्टिवल, नुक्कड़ नाटक, विशेष बात, नई किताब, कॉफी हॉउस, कहवा घर, सुर-संगीत, काव्य गोष्ठी, मुशायरा, कवि सम्मलेन, आर्ट गैलरी, रडियो वार्ता आदि होंगे जिसमें देश के नामचीन हस्ती भाग लेंगे और पाठकों से रू-ब-रू होंगे।


इसबार सुर संगीत कार्यक्रम के अंतर्गत सीता-शक्ति एक विशेष कार्यक्रम होगा। इसके अंतर्गत सीता के जीवन और उसके नेतृत्व को गीतकथा के जरिये प्रस्तुत किया जाएगा। इसकी प्रस्तुति लोकप्रिय गायक सत्येन्द्र संगीत करेंगे. संभवतः ऐसा आयोजन देश में पहली बार प्रस्तुत किया जाएगा। अन्य विविध कार्यक्रमों में कला-साहित्य-संस्कृति-पत्रकारिता के अनेक दिग्गज शामिल होंगे। पटना और बिहार के पुस्तक प्रेमी भारत के प्रमुख संपादकों से सीधे संवाद कर सकेंगे और अपने प्रश्नों का उत्तर जान पाएंगे। कहवा घर कार्यक्रम के अंतर्गत देश के प्रतिष्ठित अखबार हिन्दुस्तान के प्रधान संपादक श्री शशि शेखर से बातचीत का अवसर मिलेगा वहीं देश के लोकप्रिय अखबार दैनिक जागरण के कार्यकारी संपादक श्री विष्णु त्रिपाठी से रू-ब-रू होने का अवसर मिलेगा।


इस बार पुनः आर्ट गैलरी का निर्माण होगा। इसमें राष्ट्रीय स्तर के नामचीन सहित युवा कलाकारों की कला प्रस्तुति होगी। साथ पटना पुस्तक मेला फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत लघु फिल्में दिखाई जाएंगी। इसमें देश के कुछ प्रमुख कलाकारों-निर्माताओं-लेखकों के भाग लेने की संभावना है।


इस बार साहित्यिक कार्यक्रमों में देश के दिग्गज लेखक-कवि-पत्रकार शामिल होंगे और पाठकों से सीधा संवाद होगा। प्रमुख रूप से देश के चर्चित कवि अशोक वाजपेयी, इस बार के साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त कवि बद्री नारायण शामिल होंगे। देश के प्रमुख पत्रकार-लेखक जयंती रंगनाथन, संजीव पालीवाल और गीता श्री से संवाद का अवसर होगा।


बिहार के प्रमुख स्त्री नेतृत्वकर्ता एन विजय लक्ष्मी आई.ए.एस., हरजोत कौर आई.ए.एस., वंदना प्रेयसी आई.ए.एस., श्रेयसी सिंह, रंगकर्मी मंजू झा, शारदा सिंह, आरजे अंजलि, आरजे बरखा, आरजे सुरभि आदि शामिल होंगी वहीं चर्चित लेखक-आलोचक डॉक्टर रामवचन राय, लोकप्रिय कथाकार रामधारी सिंह दिवाकर, उपन्यासकार विकास कुमार झा, त्रिपुरारी शरण, व्यासजी, अनंत, विमलेन्दु सिंह, प्रशांत रंजन आदि प्रमुख विद्वान-लेखक शामिल होंगे।


इसबार देश के लगभग सौ प्रकाशक अपनी नई और प्रमुख किताबों के साथ शामिल होंगे इनमें प्रभात प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, राजपाल एंड संस, साहित्य अकादमी, सेतु प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, भारतीय ज्ञानपीठ, सम्यक प्रकाशन, जुलोजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया, दिशा पब्लिकेशन्स, ओसवाल बुक्स, नोवेल्टी एंड कंपनी, कोरल पब्लिशर्स, पूजा पब्लिकेशन्स, गौतम बुक सेंटर, उपहार प्रकाशन, दृष्टि पब्लिकेशन्स, ठाकुर पब्लिकेशन्स, जनचेतना मर्कजा मकतबा, इस्लामी पब्लिशर्स, अहमदिया मुस्लिम जमात, ओशो, रास्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद्, जनगणना कार्यालय सहित प्रमुख हैं।

0 Response to "27वां सीआरडी पटना पुस्तक मेला 1-12 दिसम्बर 2023 गाँधी मैदान में होने जा रहा है"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article