जिलाधिकारी ने सघन मिशन इन्द्रधनुष का किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने सघन मिशन इन्द्रधनुष का किया शुभारंभ


1,820 सत्रों में 21,103 बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य

---------------------------


जिले में 0-5 आयु वर्ग का कोई भी बच्चा एवं गर्भवती महिला टीकाकरण से न छूटेः डीएम ने की अपील

----------------------------


पटना, सोमवार, दिनांक 09 अक्टूबर, 2023ः जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज पूर्वाह्न 09ः45 बजे न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, पटना से सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान का शुभारंभ किया गया। उन्होंने इस अवसर पर बैलून उड़ाकर तथा बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर इसकी शुरुआत की। ज़िलाधिकारी ने सभी माता-पिता  तथा अभिभावकों से अपने-अपने बच्चों का सभी टीका समय से लगवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पाँच साल तक का कोई भी बच्चा एवं गर्भवती महिला टीका से न छूटे इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स को सक्रिय रहना होगा। 


इस अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन-सह-जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस पी विनायक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिंह, एसएमओ विश्व स्वास्थ्य संगठन डॉ. कुमुद रंजन, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में मॉडल टीकाकरण केन्द्र का उद्घाटन किया गया तथा अस्पताल परिसर में विभिन्न वार्डों तथा कक्षों का निरीक्षण भी किया गया।


विदित हो कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का यह द्वितीय चक्र है जो दिनांक 14 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। प्रथम चक्र दिनांक 11 सितम्बर, 2023 से 16 सितम्बर, 2023 तक चलाया गया था। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि यह मिशन खसरा और रूबेला उन्नमूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रथम चक्र में पटना जिला का प्रदर्शन राज्य में सबसे अच्छा रहा था। इस चरण में भी हमलोग इसे प्राप्त करेंगे। इसके लिए सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के साथ-साथ सभी अनुमंडल अस्पतालों के उपाधीक्षकों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है। अनुमंडल स्तरों पर टास्क फोर्स की बैठक की गयी है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को मिशन इन्द्रधनुष का प्रतिदिन अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है। द्वितीय चक्र में जिले में कुल 1,820 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें 21,103 बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य है। इसमें गर्भवती महिलाओं की संख्या 3,250 तथा बच्चों की संख्या 17,853 है। इन बच्चों में 0-2 वर्ष तक के 14,928 तथा 2-5 वर्ष तक के 2,925 बच्चे शामिल हैं। सघन मिशन इन्द्रधनुष सत्रों के साथ-साथ नियमित टीकाकरण सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य केन्द्रवार सत्रों तथा लाभार्थियों की संख्या के साथ-साथ सत्रवार लाभार्थियों की संख्या निर्धारित की गयी है। साथ ही प्रति सत्र लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने हेतु निदेशित किया गया है। टीके से संबंधित कोई भी जानकारी आशा, आँगनबाड़ी सेविका एवं एएनएम दीदी से प्राप्त की जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि पटना जिला के सभी प्रखंडों एवं पटना शहरी क्षेत्रों में हाई रिस्क तथा वैक्सिन हेसिटेंसी इलाकों को कवर किया जाएगा। बच्चों को 12 तरह की बीमारियों से बचाव हेतु 12 प्रकार का टीका लगाया जाएगा। 0-5 वर्ष तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों की पहचान कर बीमारियों से बचाव हेतु उनका सम्पूर्ण टीकाकरण कराया जाएगा। जीविका, आईसीडीएस, पंचायती राज, शिक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण, नगर निकाय, आईएमए/आईएएम रोटरी, लायंस एवं श्रम विभाग के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने के लिए कहा गया है।


0 Response to " जिलाधिकारी ने सघन मिशन इन्द्रधनुष का किया शुभारंभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article