
पटना के जलालपुर सिटी में लगा नारी उद्यमी नवरात्रि स्पेशल एग्जीबिशन एंड सेल ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर
चुमकी दास के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर लगाया गया नारी उधोमि मेला जलालपुर सिटी के कम्यूनिटी हॉल मे.......।।
------------------------------
चुमकी दास जी के द्वारा तीन दिवसीय नारी उद्यमी मेला जलालपुर सिटी के कम्यूनिटी हॉल मे 7 से 9 अक्टूबर के लिए लगाया गया समय 11 बजे से शाम 7.30 तक,इस अवसर पर इला मितल बीकानेर हाउस की ऑनर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई और रिबन काटकर उद्घाटन किया एक ही जगह आपको कपड़ो से लेकर आभूषण, पेंटिंग,खाद सामग्री सौंदर्य,साड़ी,पूजन सामग्री और भी बहुत से समान उपलब्ध हैं, इस अवसर पर ये एक बहुत ही अच्छी पहले है व्यवसाय को बढ़ाने के लिए, उन्होंने सभी से निवेदन किया है इस मेले में जरूर आएं और महिला उद्यमियों का हौसला बढ़ाएं,चुमकी दास पटना की पहली लाइसेंस जुंबा इंस्ट्रक्टर है,फिटनेस और हेल्थ के क्षेत्र में इन्हें बहुत से अवॉर्ड भी मिले हैं, साथ ही वो डाइट कंसलटेंट योग टीचर भी है, साथ ही एक ट्रेंड कोरियोग्राफर भी है ये हर उम्र के लोगो को योगा और जुंबा क्लास देती है बचपन से ही ये काफी प्रतिभान रही है और बहुत से पुरस्कार और अवार्ड से सम्मानित हुई है, चुमकी दास एक सफल इवेंट ऑर्गेनाइजर भी है और इन्होंने अब तक लगभग 1000 से ऊपर फिटनेस और हेल्थ को लेकर ऑनलाइन इवेंट किए हैं , जिसमें सभी उम्र के लोगो ने भाग लिया है ||
----------------------------
0 Response to "पटना के जलालपुर सिटी में लगा नारी उद्यमी नवरात्रि स्पेशल एग्जीबिशन एंड सेल ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर"
एक टिप्पणी भेजें