
वर्ल्ड कॉम्बैट गेम के लिए भोरिक सिंह यादव सऊदी अरब रवाना
वर्ल्ड कॉम्बैट गेम्स 88 किलो वर्ग में संबौ खेल से पूरे एशिया से इकलौते प्रतिनिधि के रूप में बिहार के कैमूर जिला के लाल भोरिक सिंह यादव का हुआ चयन
सऊदी अरब रियाद में आयोजित वर्ल्ड कॉम्बैट गेम के लिए आज पटना से भोरिक सिंह यादव रवाना हुए रवानगी से पूर्व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्र संकरण ने भोरिक सिंह यादव से परिचय प्राप्त कर शुभकामना दे एवं बिहार की जर्सी ट्रैकसूट देकर रवाना किया इस दौरान शैंबो एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के महासचिव विनय कुमार सिंह भी मौजूद थे दिनांक 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक सऊदी अरब रियाद में आयोजित वर्ल्ड कॉम्बैट गेम (शैंबो )के लिए एशिया एवं भारत से एकमात्र भोरिक सिंह यादव का चयन 88+kg मैं हुआ है इनका चयन कजाकिस्तान अस्थाना में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त करने के दौरान हुआ वर्ल्ड कॉम्बैट गेम में चयन होने पर बिहार सरकार के माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग श्री जितेंद्र कुमार राय ने शुभकामना दी , कला संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बुमराह बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देशक सह सचिव श्री पंकज राज ने शुभकामनाएं दी
0 Response to " वर्ल्ड कॉम्बैट गेम के लिए भोरिक सिंह यादव सऊदी अरब रवाना "
एक टिप्पणी भेजें