पटना के हल्दी इवेंट के तरफ़ से नवरात्रि डांडिया में देवराज मुन्ना की धमाकेदार प्रस्तुति

पटना के हल्दी इवेंट के तरफ़ से नवरात्रि डांडिया में देवराज मुन्ना की धमाकेदार प्रस्तुति


रिपोर्ट: विश्वमोहन चौधरी"सन्त की पटना से

पटना : 


पटना के हल्दी इवेंट के नवरात्रि डांडिया में देवराज मुन्ना की धमाकेदार प्रस्तुति। डांडिया से जुड़े भक्ति गाने की प्रस्तुति किये। गाने का बोल हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरो वाली... मन लेके आया माता रानी के भवन में.. गाकर लोगो को झूमने पे मज़बूर किया। देवराज मुन्ना के टीम में साथी गायक राहुल सहनी, गायक कमलेश नायक शामिल हुए। पटना के फेमस डांस क्लास बुगी बुगी के अनिल राज नें भी एक से बढ़कर एक ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी गई। यह आयोजन मान्य रिजॉर्ट पटना के आर. पी. एस. मोड के पास आयोजित किया गया। हल्दी ईवेंट के तरफ से नवरात्रि डांडिया का आयोजन कराया गया था, मुख्य संयोजक सोनी तिवारी के अध्यक्षता में समारोह को सम्पनन्न कराया गया, सोनी तिवारी का कहना है कि गुजरात की परंपरा डांडिया की गूंज अब पूरे भारतवर्ष में छाई हुई है इस सभ्यता और त्योहार को साथ मिलकर मनाना चाहिए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तानसेन स्कूल आफ म्यूजिक डांस ग्रुप  एवं सारेगामा फेम आर्टिस्ट का परफॉरमेंस हुआ। इन संस्थाओं का भी रहा सहयोग- समायक ग्रीन सिटी, ज़ुरीच, क्लब 70 रेस्टुरेंट, वाइट टाइगर होम, ऐ एस जी ऑय हॉस्पिटल, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट, नेक्सजन इंफ़्रा, डी एंन एस होम, संजीवनी डेंटल, सेंन्को, सुख गार्डन, युग बिहार एसोसिएटस, डॉ ब्रिज होम्योपैथी, गुडन्यूज़ आइवीअफ, टाइम लाइन इंफ़्राटेक, रेरा समाधान, माँ तारा होम्स, मीडिया पार्टनर डी. आर. एम. टाइम्स न्यूज़ के उप संपादक सवीर उर्फ रोज जी का भागीदारी रहा एवं कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित कला संस्कृत पुरुष वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी "संत", समाजसेवी राजू दानवीर, डिप्टी सेक्रेटरी सुमित सिंह, बी ऐ एस ऐ अध्यक्ष शशांक शेखर, डॉ बी ऍम प्रसाद, अविनाश कुमार, वंदना मिश्रा, मनीष सिन्हा, विशाल सिंह, प्रतिमा कुमारी, रीमा बासु, राकेश राज उपस्थित रहें।

0 Response to " पटना के हल्दी इवेंट के तरफ़ से नवरात्रि डांडिया में देवराज मुन्ना की धमाकेदार प्रस्तुति"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article