मो० असहाब अंसारी बनाए गए शोषित इंकलाब पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं इमरान अहमद 'राजु' राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बने
पटना 05/10 /2023
शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री नागमणि ने आज गया जिला अंतर्गत इमामगंज विधान सभा निवासी मो० असहाब अंसारी को शोषित इंकलाब पार्टी का बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मो० इमरान अहमद "राजु" को पार्टी का राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
वही श्री राज कुशवाहा को अपना राजनीतिक सचिव एवं श्री संजीव कुशवाहा को आई०टी० सेल का प्रदेश अध्यक्ष की जिमवारी दी गई है।
आशा है उपरोक्त नेता पार्टी के लिए तन-मन से काम करेगें और शहीद जगदेव प्रसाद एवं बाबा साहब के निती सिद्धांत को जन-जन तक पहुचाने का काम करेगें ।
0 Response to "मो० असहाब अंसारी बनाए गए शोषित इंकलाब पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं इमरान अहमद 'राजु' राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बने"
एक टिप्पणी भेजें