फर्जी जातीय जनगणना की रिपोर्ट को हथियार बनाकर कुशवाहा - दांगी समाज को अपमानित एवं जलील करने के खिलाफ 02 फरवरी 2024 को पटना के गाँधी मैदान में कोईरी महाशक्ति प्रर्दशन

फर्जी जातीय जनगणना की रिपोर्ट को हथियार बनाकर कुशवाहा - दांगी समाज को अपमानित एवं जलील करने के खिलाफ 02 फरवरी 2024 को पटना के गाँधी मैदान में कोईरी महाशक्ति प्रर्दशन


आज दिनांक 05/10/2023 को शोषित इंकलाब पार्टी और कुशवाहा-दांगी समाज की प्रमुख बैठक राज्य कार्यालय, जगदेव पथ पटना में बिहार के स्तर पर हजारों की संख्या में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री नागमणि की अध्यक्षता में हुई जिसमें खास तौर पर वक्ताओं ने कहा कि जातीय जनगणना की रिपोर्ट में कुशवाहा समाज को मात्र 4.21 प्रतिशत दिखाया गया है और दांगी समाज को आधा प्रतिशत दिखाया गया है जबकि 2014 मे इस समाज की जनसंख्यां 9 प्रतिशत थी।


बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री नागमणि ने कहा कि हमने सैकड़ो कुशवाहा- दांगी समाज के गाँव में फोन किया सभी जगह से लोग एक स्वर से बताया कि हमारे गाँव में जातीय जनगणना हुआ ही नहीं, जातीय जनगणना की घोषणा के पूर्व कहा गया था कि आर्थिक और सैक्षणिक स्थिति की भी गणना की जाएगी लेकिन जो रिपोर्ट प्रकाशित हुआ है उसमें मुल उद्देश्य का जिक्र तक नहीं है सैकड़ो वक्ताओं ने नागमणि जी के सम्बोधन का जोड़दार समर्थन किया और कहा कि सही मायने में कुशवाहा-दांगी बहुल गाँव में गणना जानबुझ कर नहीं कराया गया।


बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री नागमणि जी कहा कि मुसलमान और यादव का जो रिपोर्ट आया है मैं उसका पुरजोर समर्थन करता हूँ लेकिन मैं डंके की चोट पर कहना चाहता हूँ कि बिहार राज्य के किसी भी जिला या प्रखंड में कुशवाहा- दांगी समाज की जनसंख्या यादव समाज से 2-4 प्रतिशत ही कम है ऐसी स्थिति में यादव 14 प्रतिशत है और मात्र कोईरी 4.21 प्रतिशत ही क्यों?


इसलिए जातीय जनगणना कि रिपोर्ट यह साबित करता है की जान बुझ कर कुशवाहा- दांगी समाज को अपमानित एवं जलील कर राजनितिक रूप से इस समाज के मनोबल को ताडने की कोशिश की गई है। कुशवाहा-दांगी समाज का इतिहास शानदार जानदार रहा है इस समाज


ने महात्मा बुद्ध, सम्राट अशोक और भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जैसे

महापूरूष को जन्म दिया है।

0 Response to "फर्जी जातीय जनगणना की रिपोर्ट को हथियार बनाकर कुशवाहा - दांगी समाज को अपमानित एवं जलील करने के खिलाफ 02 फरवरी 2024 को पटना के गाँधी मैदान में कोईरी महाशक्ति प्रर्दशन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article