*भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की चिंतन बैठक में आगामी रणनीति पर हुई चर्चा*

*भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की चिंतन बैठक में आगामी रणनीति पर हुई चर्चा*


समस्तीपुर :

 भारतीय विश्वकर्मा महासंघ समस्तीपुर जिला इकाई की चिंतन बैठक रविवार को मोहनपुर रोड स्थित माता चंद्रकला हॉस्पिटल परिसर में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पंडित दिनेश प्रसाद शर्मा एवं संचालन बाबू प्रसाद शर्मा ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद एवं माता चंद्रकला हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. डी के शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात आयोजकों के द्वारा उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र एवं मिथिला पाग से सम्मानित कर अभिनंदन व स्वागत किया गया। इस चिंतन बैठक में समस्तीपुर जिला के सभी प्रखंडों से आए विश्वकर्मा बंधुओं ने भाग लिया और उनके द्वारा वर्तमान और आगामी रणनीति पर विधिवत चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से गौरव शर्मा को जिला अध्यक्ष,  जिला महासचिव कृष्ण शर्मा एवं संरक्षक पंडित दिनेश शर्मा को मनोनीत किया गया। साथ ही बैठक में 1 अक्टूबर को समस्तीपुर जिला की सम्मेलन तिथि निर्धारित की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि हम सब के लिए प्रयोग होते हैं  फिर भी आजादी से अब तक हम उपेक्षित है। अब हम उपेक्षित नहीं रह सकते हैं।अब आर पार की लड़ाई होगी। हमें केवल जागृत होने की जरूरत है। जरूरत है केवल आत्मविश्वास की जो व्यक्ति की कामयाबी का सबसे बड़ा सहयोगी होता है। उन्होंने कहा कि आज शासन . प्रशासन की उपेक्षा के कारण विश्वकर्मा समाज मरणासन्न स्थिति में है। विश्वकर्मा वंशजों को साजिश के तहत शोषण किया जा रहा है क्योंकि शासन में बैठे लोग हमारे समाज को कमजोर समझते हैं इस मानसिकता को दूर करने के लिए मैंने भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के बैनर तले संगठित ढांचा तैयार कर बृहत आंदोलन करने का निर्णय लिया है। वहीं मौके पर महिला प्रदेश अध्यक्ष रिंकू शर्मा एवं सुजाता शर्मा ने समाज की एकता पर बल देते हुए कहा किसी भी समाज की शक्ति उस समाज की संगठन पर निर्भर करती है। युवाओं और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संगठन से जुड़े एवं विस्तार करे। राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी दिवाकर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद समाज को सामाजिक न्याय के रास्ते पर ले जाने में जुटे हैं। इनके हाथ को मजबूत करने का काम करे ताकि आपकी आवाज विधानसभा और लोकसभा के मोटी दीवारों को भेद सके। डॉ. डी के शर्मा ने कहा की शिक्षित समाज ही अपने समाज को मजबूत बनाता है। इसलिए समाज को शिक्षा के प्रति प्रेरित करे। बैठक में युवा नेता कृष्ण शर्मा, संजय शर्मा, संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रंगलाल शर्मा, संयुक्त सचिव विद्या भूषण शर्मा, महामंत्री भिखारी शर्मा, प्रदेश सचिव सुरेंद्र ठाकुर, प्रदेश सचिव राजकिशोर शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन कुमार उर्फ मंटू शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष वासुदेव शर्मा, पटना जिला अध्यक्ष जयंत शर्मा, बैधनाथ शर्मा, राजेश शर्मा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, डॉ. सीताराम शर्मा, अशोक शर्मा, नवीन शर्मा, अमित मधुकर, प्रदीप शर्मा, उमेश शर्मा, सुरेश शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

0 Response to " *भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की चिंतन बैठक में आगामी रणनीति पर हुई चर्चा*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article