केंद्र की भाजपा सरकार मजदूर, किसान, युवा एवं देश विरोधी है। --- कॉमरेड अजय कुमार
केंद्र की भाजपा सरकार लगातार मजदूर विरोधी, किसान विरोधी नीति पर चल रही है। जिस कारण आज देश के अंदर भयंकर रूप से महंगाई और बेरोजगारी है। युवा बेरोजगारी तो आजादी के बाद से अब तक की सबसे उच्च स्तर पर है श। इसके बावजूद सरकार बेरोजगारी कम करने के प्रयास की जगह अपने चंद पूंजीपतियों को खुश करने पर लगी हुई है। इसके लिए न केवल नीतियों में परिवर्तन कर रही है बल्कि मजदूरों के अधिकार का दमन भी कर रही है ऐसी परिस्थिति में देश के तमाम श्रमिक संगठन 9 अगस्त के ऐतिहासिक दिन को , जब देश ने पहली बार अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया था, याद कर राष्ट्रीय स्तर पर एक महापड़ाव का आयोजन करने जा रहे है। उक्त बातें एटक बिहार के महासचिव कामरेड अजय कुमार ने कहा।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार देश विरोधी, संविधान विरोधी नीति और आचरण में लगी हुई है। रोजी-रोटी रोजगार की जगह सरकार हिंदू-मुस्लिम मंदिर-मस्जिद के नाम पर समाज में नफरत फैला रही है सरकार असली मुद्दे से जनता के ध्यान को भटकाने के लिए इस तरह के षड्यंत्र को अंजाम दे रही है
हम तमाम केंद्रीय श्रमिक संगठन, जिसमें एटक, इंटक एचएमएस,एआईटीयूसी ,सीटू , एआईसीसीटीयू सेवा, एलपीएफ यूटीयूसी शामिल है, के संयुक्त से देशव्यापी महापर्व के आवाहन पर 9 अगस्त को 11बजे दिन पटना के सप्तमूर्ति के पास बिहार के 7 शहीद सपूतों को याद करते हुए महापड़ाव कर भाजपा हटाओ देश बचाओ का संकल्प लेगी
0 Response to " केंद्र की भाजपा सरकार मजदूर, किसान, युवा एवं देश विरोधी है। --- कॉमरेड अजय कुमार"
एक टिप्पणी भेजें