इन्दिरा आईवीएफ पटना में डॉक्टर्स डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन
पटना। डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है। वे दिन-रात मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए प्रयासरत रहते हैं, चिकित्सकों के सम्मान में डॉक्टर्स डे पर इन्दिरा आईवीएफ पटना की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जरूरतमंद की सहायता के उद्देश्य से प्रथमा ब्लड सेंटर पटना के संयुक्त तत्वावधान में इन्दिरा आईवीएफ सेंटर में हुए रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ कऱ हिस्सा लिया और 30 यूनिट रक्तदान करके जागरूकता फैलाने की एक पहल की गयी। इसमें दम्पतियों, प्रबंधन, डॉक्टर्स, शहरवासियों और स्टाफ ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। डॉ. दयानिधि, डॉ. अनूजा सिंह, डॉ. सुनिता कुमारी, डॉ. रीना रानी, डॉ. मोक्षा जैन, डॉ. रितिका और डॉ. भूमिजा ने मरीजों और स्टाफ को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
इन्दिरा आईवीएफ के सीईओ और सह-संस्थापक डॉ. क्षितिज मुर्डिया ने अपने संदेश में कहा कि चिकित्सक के लिए मरीज की देखभाल और सुस्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण होता है। इन्दिरा आईवीएफ ने चिकित्सकों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन करके आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक किया है। हम वर्षभर में रक्तदान के प्रति जनउत्साह बढ़ाने एवं भ्रान्तियां दूर करने के लिए समय - समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करते हैं।
पटना सेंटर हेड डॉ. दयानिधि ने बताया कि देश में रक्तदाताओं की कमी हो रही है जिसके कारणों में जागरूकता की कमी, भ्रान्तियां, संसाधनों की कमी, भण्डारण के लिए उचित स्थान की अनुपलब्धता और एकत्रित रक्त के आवागमन के लिए आधुनिक वाहनों की कमी प्रमुख हैं। इन्दिरा आईवीएफ में अत्याधुनिक तकनीकों से निःसंतानता का उपचार किया जाता है इस कारण कम ही समय में सवा लाख दम्पतियों के आईवीएफ प्रोसिजर सफल हो चुके हैं। बिहार में बड़ी संख्या में निःसंतान दम्पतियों को यहां से उपचार प्राप्त करके संतान सुख मिला है। हमारा ये प्रयास रहता है कि दम्पती रियायती दरों में उच्च स्तरीय उपचार सुविधा प्रदान की जाए।
0 Response to " इन्दिरा आईवीएफ पटना में डॉक्टर्स डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें