
मणिपुर में जारी हिंसा, दंगा और महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अत्याचार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अर्थी जुलूस निकाल किया गया दाह संस्कार, लोगों ने "राम नाम सत्य है मोदी नाम झूठ है' का नारा लगाया।
पटना, 25-07-2023:
मणिपुर में लगातार जारी घटनाओं दंगा, हत्या और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर "मणिपुर एकजुटता दिवस' के तहत आज भाकपा पटना जिला परिषद की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अर्थी जुलूस निकाल भगत सिंह चौक पर दाह संस्कार किया गया।
ज्ञात हो कि मणिपुर की घटनाओं के खिलाफ भाकपा की राष्ट्रीय परिषद ने 25 जुलाई को मणिपुर के साथ राष्ट्रीय एकजुटता दिवस मनाते हुए प्रतिरोध का आह्वान किया था। जिसके तहत आज भाकपा पटना जिला के कार्यकर्ता अजय भवन लंगरटोली जुट नरेंद्र मोदी का अर्थी बना चार लोगों ने कंधे दे जुलूस निकाला। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। कंधे पर अर्थी देख लोग बहुत आकर्षित हो रहे थे और उनके अंदर कौतूहल बना हुआ था। जुलूस लंगरटोली से सब्जीबाग, अशोक राजपथ, कारगिल चौक होता हुआ भगत सिंह चौक पहुंचा। जुलूस में मणिपुर में ऐसी विभत्स घटनाएं क्यों जवाब दो, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध क्यों जवाब दो, ऐसी घटनाओं पर भाजपा मुख्यमंत्री ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया जवाब दो, प्रधानमंत्री शर्म करो, गृहमंत्री शर्म करो, दंगा की राजनीति नहीं सहेंगे, राष्ट्रीय महिला नेत्रियों पर दर्ज मुकदमा वापस लो आदि नारे लगा रहे थे।
भगत सिंह चौक पहुंच नरेंद्र मोदी हाय - हाय कह अर्थी का दाह संस्कार किया गया। जिसके बाद भाकपा जिला कार्यकारिणी सदस्य का. देवरत्न प्रसाद की अध्यक्षता में सभा हुई। जिसे संबोधित करते हुए भाकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य का. जानकी पासवान ने मणिपुर की घटनाओं पर मोदी सरकार पर जम कर आलोचना की और कहा कि एक तो वहां की वास्तविक खबर बाहर नहीं आ रही थी और जब पार्टी की राष्ट्रीय नेत्री व महिला समाज की राष्ट्रीय महासचिव का. एनी राजा एक टीम के साथ वहां गयीं तो उनपर केस दर्ज कर दिया गया। सभा को संबोधित करते हुए राज्य सचिवमंडल सदस्य का. रामलला सिंह ने कहा कि मणिपुर के हाल के खिलाफ आज देश की जनता मणिपुर के साथ खड़ा है और हम ऐसे हाल को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि आज पूरा देश शर्मसार है। महिलाओं के खिलाफ ऐसे व्यवहार की कल्पना तक नहीं किया जा सकता लेकिन मोदी सरकार चुप है। इसके खिलाफ हर गली मुहल्ले में सरकार के चरित्र को उजागर करना चाहिए।
उपरोक्त नेताओं के अलावा जुलूस में जिला सचिवमंडल सदस्य का. अर्जुन राम, का. मोहन प्रसाद, का. भोला शर्मा, का. सत्येंद्र कुमार, कार्यकारिणी सदस्य का. छत्रपाल प्रसाद, शोनू कुमार निर्मल, दिघा अंचल सचिव का. प्रमोद नंदन, बांकीपुर अंचल सचिव का. जितेंद्र कुमार, पटना साहेब अंचल सचिव का. शंभूशरण प्रसाद, नगर निगम नेता का. मंगल पासवान, नौजवान नेता का. अभय शर्मा, महिला नेत्री का. कृष्णा देवी, छात्र नेता पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला, तौसिक आलम, बिट्टू कुमार, आदित्य राकेश, शिक्षाविद अनिल राय, सामाजिक कार्यकर्ता उदयन राय, आनंद कुमार, आशिष कुमार, राज कुमार मेहता, श्रीकांत पासवान आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
0 Response to " मणिपुर में जारी हिंसा, दंगा और महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अत्याचार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अर्थी जुलूस निकाल किया गया दाह संस्कार, लोगों ने "राम नाम सत्य है मोदी नाम झूठ है' का नारा लगाया।"
एक टिप्पणी भेजें