सत्यदेव हॉस्पिटल: दूरबीन विधि से किडनी निकाल मरीज की बचाई जान

सत्यदेव हॉस्पिटल: दूरबीन विधि से किडनी निकाल मरीज की बचाई जान


किडनी के पथरी को लगातार नजरंदाज करने से एक तरफ की किडनी खराब हो गई थी

आयुष्मान कार्ड से मुफ्त में हुआ इलाज


पटना।

सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए मरीज दूर - दूर से आ रहे हैं। बिहार के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी लोग यहां इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। आशियाना - दीघा रोड, पटना स्थित सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में  एक अधेड़ व्यक्ति की खराब हो गई किडनी को दूरबीन विधि से निकाल कर जान बचाई   गई। उक्त व्यक्ति जामताड़ा(झारखंड) के निवासी हैं। इलाज आयुष्मान कार्ड से मुफ्त में हुआ। मो. याकूब (50 वर्ष) नाम के इस व्यक्ति की बाई किडनी में वर्ष २०१९ में पथरी या स्टोन डिटेक्ट हुआ था। किडनी में स्टोन फंसा हुआ था। लेकिन मरीज लगातार इसे नजरंदाज करते हैं। उन्होंने ऑपरेट कराकर पथरी नहीं निकलवाई। नतीजतन, किडनी खराब हो गई। पिछले दिनों जानेमाने यूरोलॉजिस्ट व किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डा कुमार राजेश रंजन ने उक्त मरीज का दूरबीन विधि से खराब हो चुके किडनी को निकाला। डा राजेश ने बताया कि दूसरे किडनी में भी मरीज की समस्या है। वो लगातार फॉलो अप व चेक अप में हैं। किडनी स्टोन को नजरंदाज करने की वजह से किडनी खराब हुई। वैसे मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

 बता दें कि सत्यदेव सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में किडनी कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर, पथरी से संबंधित रोगों का इलाज होता है। यहां एडवांस लेप्रोस्कोपिक विधि से इलाज की सुविधा है। यहां किसी भी तरह के यौन रोग, सेक्स या बांझपन, शुक्रनली, अंडाशय संबंधी विकार, लिंग संबंधी परेशानी, हर्निया, हाइड्रोसिल, अपेंडिक्स, गॉल ब्लाडर समेत अन्य रोगों का इलाज भी होता है। यहां स्मार्ट आईसीयू विशेषज्ञों के नेतृत्व में चलने वाला आईसीयू है, जहां अत्याधुनिक तकनीक के जरिए 24 घंटे मरीज की देखभाल की जाती है।


0 Response to "सत्यदेव हॉस्पिटल: दूरबीन विधि से किडनी निकाल मरीज की बचाई जान"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article