रेल जिला पटना अन्तर्गत पटना-गया रेल खंड पर पैसेंजर गाड़ियों में चोरी की घटनाओ के रोकथाम हेतु पूर्व से ही विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें महिला चोर की गिरफ्तारी हुई
रेल जिला पटना अन्तर्गत पटना-गया रेल खंड पर पैसेंजर गाड़ियों में चोरी की घटनाओ के रोकथाम हेतु पूर्व से ही विशेष टीम का गठन किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 01.06.23 को पटना जं० से 11:07 बजे गाड़ी संख्या-18623 कोशी एक्स० के पटना जं० से खुलने के 05 मिनट बाद परसा बाजार के पहले बोगी संख्या-बी-1 सीट नं 04 पर यात्रा कर रही महिला रेणु कुमारी पति नितिकेश कुमार थाना बड़ा बाजार हजारीबागा झारखंड के गले से अज्ञात तीन महिलाओं द्वारा सोने का चैन जिसमें लॉकेट लगा हुआ था को उक्त महिलाओं के द्वारा गले से खिचकर भागने लगी। इसी क्रम में डियूटी में मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त तीनो महिलाओं को पकड़ गया उक्त तीनों महिला से बारी-बारी पुछताछ किया गया जिसमें अपना नाम 01. विमला देवी पति राहुल कुमार ग्राम-शांती नगर नहर पर थाना-इटाढ़ी जिला बक्सर 02. गुड़िया देवी उम्र 23 वर्ष पति अनिल ठाकुर सा०-शांतीनगर नहरपार याना ईटाढ़ी जिला-बक्सर 03. अंतिमा देवी उम्र 22 वर्ष पति लाला कुमार थाना- ईटाढ़ी बताया। तीनो के तलासी के कम में विमला देवी के पास से एक सोने जैसा लॉकेट है एवं सोने का एक चैन बरामद किया गया। इनके द्वारा बताया गया कि हम सभी विगत कई महिनो से इस रेल खंड पर पर चोरी का काम करते है।
अपराध शैली:- भीड़ लगाकर जब भी जेवर पहने हुए किसी महिला यात्री को देखने के बाद उसके ईर्द गिर्द भीड़ लगाकर चेन खिचने की घटना की जाती है। गिरफ्तार अभियुक्तो का अपराधिक इतिहास के संबंध में स्थानीय थाना से भी समन्वय स्थापित कर जानकारी प्राप्त कि जा रही है एवं इनके गिरोह में शामिल अन्य और अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। उपरोक्त संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम:-
01. विमला देवी पति राहुल कुमार ग्राम-शांती नगर नहर पर थाना इटाढ़ी जिला बक्सर। 02. गुड़िया देवी उम्र 23 वर्ष पति अनिल ठाकुर सा० शांतीनगर नहरपार थाना- ईटाढ़ी जिला-बक्सर
03. अंतिमा देवी उम्र 22 वर्ष पति लाला कुमार थाना-ईटाढ़ी जिला-बक्सर।
बरामद समानों की विवरणी :-
सोने का लॉकेट:- 02 मूल्य लगभग 12,000 / हजार रूपये ।
01.
02. सोन का चैन:- 01, लगभग 02 ग्राम मूल्य करीब 01 लाख ।
विशेष छापामारी टीम:-
01. श्री गोपाल मंडल पु०नि०-सह-रेल थानाध्यक्ष, पटना जं०। 102. पु०अ०नि० सुनील कुमार द्विवेदी, रेल थानाध्यक्ष गया।
03. पु०अ०नि० मुकेश कुमार सिंह, रेल पी०पी० अध्यक्ष तारेगना ।
0 Response to " रेल जिला पटना अन्तर्गत पटना-गया रेल खंड पर पैसेंजर गाड़ियों में चोरी की घटनाओ के रोकथाम हेतु पूर्व से ही विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें महिला चोर की गिरफ्तारी हुई"
एक टिप्पणी भेजें