*89वीं बिहार स्टेट जूनियर एवं सिनीयर  एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन*

*89वीं बिहार स्टेट जूनियर एवं सिनीयर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन*


बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में चल रहे 89वीं बिहार राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन का रिज़ल्ट बिहार सचिव श्री लियाक़त अली के द्वारा जारी किया गया जो इस प्रकार है ।


पुरुष आयु वर्ग के 10 किलोमीटर दौड़ में पृथ्वी कुमार गोल्ड (बांका )

सौरभ कुमार सिल्वर (गया) 

कृष्णा कुमार साही ब्रॉन्ज (बक्सर)


महिला अंडर 23 आयु वर्ग में 10 किलोमीटर में क्रमशः शिवमालती कुमार गोल्ड (सारण)

इंद्राणी कुमारी सिल्वर (बांका)

रमणी कुमारी ब्रॉन्ज (मधेपुरा)

बालक वर्ग के अंडर 23 आयु वर्ग में क्रमशः त्रिलोक कुमार गोल्ड (सीतामढ़ी)

अजय कुमार सिल्वर (मधुबनी)

अंकेश राज ब्रॉन्ज (गया)

अंडर 20 आयु वर्ष के बालिका वर्ग स्वाति कुमारी गोल्ड (सारण)

अंडर 20 आयु वर्ष के बालक वर्ग में 10 किलोमीटर आफताब अंसारी गोल्ड (वेस्ट चंपारण )

रमन राज सिल्वर (भागलपुर)

पंकज कुमार ब्रॉन्ज (सिवान)


अंडर 23 बालिका आयु वर्ष में सताक्षी राय गोल्ड (पटना)

अदिति कुमारी सिल्वर (भागलपुर)

मीनू सोरेन ब्रॉन्ज (भागलपुर)

अंडर महिला आयु वर्ग के 100 मीटर दौड़ में क्रमशः अंजू कुमारी गोल्ड (पटना) काजल कुमारी सिल्वर (पूर्णिया) 

अंडर 14 आयु वर्ष बालक वर्ग के शॉट पुट में क्रमशः कौशल गिरी गोल्ड (सिवान)

सिल्वर  ( ) 

ब्रॉन्ज  (  ) 


अंडर 14 आयु वर्ष के बालिका वर्ग में मानसी कुमारी गोल्ड (पटना) 

अंजली कुमारी सिल्वर (रोहतास)

छोटी कुमारी ब्रॉन्ज (जमुई)

अंडर 16 आयु वर्ष के बालिका वर्ग के ऊची कूद में क्रमशः  स्वेता कुमारी गोल्ड (पटना)

श्रेया गुप्ता सिल्वर (सहरसा)

छोटी कुमारी ब्रॉन्ज (रोहतास)

अंडर 18आयु वर्ष के बालिका वर्ग में ऊची कूद में 

मुस्कान राज  गोल्ड (नालंदा)

पुष्पांजलि राय सिल्वर (समस्तीपुर) 

काजल कुमारी ब्रॉन्ज़ (कैमूर)


अंडर 20 आयु वर्ष के बालिका वर्ग के ऊंची कूद में क्रमशः निक्की कैरी गोल्ड (मोतिहारी)

स्वेता कुमारी सिल्वर (बेगूसराय)

खुशी सिंह ब्रॉन्ज़ (पटना)


अंडर 23 आयु वर्ष के बालिका वर्ग में ऊची कूद में लक्ष्मी कुमारी गोल्ड (रोहतास)

तलत जहाँ सिल्वर रोहतास,

पुष्पा कुमारी ब्रोंज भागलपुर, 


महिला आयु वर्ष के ऊची कूद  में 

मौशम कुमारी गोल्ड लखीसराय,

अंजली कुमारी सिल्वर बेगूसराय,


अंडर 14 आयु वर्ष के बालिका वर्ग में गोला फेक में अंजुमन निशा गोल्ड पटना, सलोनी कुमारी सिल्वर औरंगाबाद, समीक्षा ब्रॉन्ज़ सिवान , 

अंडर 16 आयु वर्ष के बालिका वर्ग के शॉट पुट में प्रतिज्ञा कुमारी गोल्ड गया , अनन्या कुमारी सिल्वर शेखपुरा, आंशिका वर्मा ब्रोंज गया, अंडर 18 आयु वर्ष के बालिका वर्ग के शॉट पुट में अलका सिंह गोल्ड सिवान, अश्मी कुमारी सिल्वर पटना, समृद्धि कुमारी ब्रॉन्ज़ गया,

अंडर 20 

आयु वर्ष के बालिका वर्ग के शॉट पुट में सोनी कुमारी सारण गोल्ड सारण, 

सिवानी कुमारी सिल्वर वैशाली, 

कृतिका कुमारी ब्रॉन्ज़ मुजफ्फरपुर, 

अंडर 23 आयु वर्ष के बालिका वर्ग के शॉट पुट में रानी कुमारी गोल्ड रोहतास, नीतू कुमारी सिल्वर गोपालगंज, कंचन कुमारी ब्रॉन्ज़ नवादा, 



अंडर 14 आयु वर्ष के बालक वर्ग में शॉट पुट में सिवान के कौशल गिरी गोल्ड सिवान, 

 आकाश कुमार सिल्वर मुजफ्फरपुर, 

दीपक कुमार ब्रॉन्ज कैमूर, 

अंडर 16 बालक वर्ग के शॉट पुट में देवराज गोल्ड गया, 

प्रदीप कुमार सिल्वर सिवान, 

अंकित कुमार ब्रॉन्ज़ मुंगेर, 

अंडर 18 बालक वर्ग के शॉट पुट में देवांशु शेखर गोल्ड सारण, कृष्ण वीर सिल्वर सिवान, 

गोविंद कुमार ब्रॉन्ज़ समस्तीपुर, 


अंडर 20 बालक वर्ग के शॉट पुट में प्रताप कुमार सिंह गोल्ड सिवान, रवि भाष्कर सिल्वर मुजफ्फरपुर,

प्रिंस कुमार ब्रॉन्ज़ पटना, 

पुरुष वर्ग के शॉट पुट में पदम गिरी गोल्ड सिवान, दिवेश कुमार सिल्वर सुपौल, गुंजन कुमार ब्रॉन्ज़ पटना आदि ने मेडल प्राप्त किया और बहुत से एवेंट डीजल


श्री कुमार रवि मुख्य निदेशक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम 

श्री पंकज कुमार निदेशक एवं सचिव बिहार राज्य स्पोर्ट्स अथॉरिटी 

श्री रवीन्द्रन शंकरन महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण 

तथा  बिहार एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष सलीम परवेज

सचिव श्री लियाक़त अली

उपाध्यक्ष जसवंत कुमार सिंह, नसर आलम, राज शेखर तथा  विभिन्न ज़िले के सचिव एवं राष्ट्रीय स्तर के ऑफिसियल मौजूद थें ।

0 Response to " *89वीं बिहार स्टेट जूनियर एवं सिनीयर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article