श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन द्वारा शनिवार को ऐसे ही मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया ।
बिहार, पटना
पिछले दिनों 13 से 17 मई तक पटना के तरेर पाली मठ में बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा हनुमंत कथा कही गई । बिहार में पहली बार धीरेन्द्र शास्त्री के हनुमंत कथा का आयोजन किया गया जो श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था ।
बाबा बागेश्वर के बिहार आने के कार्यक्रम का ऐलान होने के बाद कई राजनीतिक दलों द्वारा विरोध किया गया और आयोजन न होने को लेकर धमकी भी दी गई लेकिन बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम हुआ और लोगों की अपार भीड़ ने सबकी बोलती बंद कर दी । पटना के तरेर पाली मठ में आयोजित इस हनुमंत कथा में रिकॉर्ड भीड़ को देखते हुए बाबा बागेश्वर ने खुद भी सराहना की और लोगों की श्रद्धा और आस्था से अभिभूत हुए ।
इस सफल आयोजन का सारा श्रेय श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन को जाता है ।
लेकिन इस सफल आयोजन और आम जन तक बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा के एक एक क्षण को करोड़ों लोगों तक पहुंचाने में महती भूमिका मीडिया कर्मियों की भी रही ।
श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन द्वारा शनिवार को ऐसे ही मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया ।
मीडिया कर्मियों को सम्मानित करते हुए पूर्व विधान पार्षद हुलास पाण्डेय ने कहा कि सनातन धर्म की बात जहां होगी वे साथ रहेंगे और आने वाले समय में बाबा धीरेन्द्र शास्त्री जी का कार्यक्रम प्रदेश के कई जगहों पर आयोजित होगा और सनातन का झंडा बुलंद होगा ।
इस मौके पर आयोजन समिति के सचिव और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज शेखर जी के साथ साथ आयोजन से जुड़े कई सदस्य भी मौजूद थे और कार्यक्रम की सफलता के लिए जी जान से जुटे रहे कार्यकताओं को भी सम्मानित किया गया ।
0 Response to "श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन द्वारा शनिवार को ऐसे ही मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया ।"
एक टिप्पणी भेजें