बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग: स्ट्रेट ड्राइव की सर्वोदया पर शानदार जीत

बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग: स्ट्रेट ड्राइव की सर्वोदया पर शानदार जीत


बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में शुक्रवार को अंकुश राज के शानदार नाबाद 155 व रिषभ राज के नाबाद 168 रन की बदौलत स्ट्रेट ड्राइव ने सर्वोदया पर 296 रन से जीत दर्ज की. बल्ले के बाद गेद से भी कमाल करने वाले रिषभ राकेश को मैन आफ द मैच चुना गया. रिषभ ने तीन ओवर में 4 रन देकर दो विकेट चटकाए.

उर्जा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्ट्रेट ड्राइव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट खोकर 352 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी सर्वोदया के बल्लेबाज स्ट्रेट ड्राइव के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके. 14.3 ओवर में 9 विकेट खोकर 56 रन पर आलआउट हो गई.

संक्षिप्त स्कोर:

स्ट्रेट ड्राइव: 20 ओवर में एक विकेट पर 352 रन, अंकुश राज नाबाद 155, रिषभ राकेश नाबाद 168, अतिरिक्त 29, विकेट- अभिजीत पटेल 1-82

सर्वोदया- 14.3 ओवर में 56 रन पर आलआउट, अभिज्ञान 9, शुभ आनंद  17, अभिजीत पटेल 4, मेहुल खंडेलवाल 15, अतिरिक्त 5, विकेट- रिषभ राकेश 2-4, गलरेज अख्तर 3-17, अंकुश राज 2-11, मनोज यादव 1-1, राजेश कुमार 1-0

कल का मैच

27 मई- एसडीएलएलपी बनाम बीएसपीटीसीएल दोपहर 3:00 बजे से।

  बीएसपीएचसीएलबनाम सर्वोदय शाम 6:00 बजे से ।

0 Response to "बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग: स्ट्रेट ड्राइव की सर्वोदया पर शानदार जीत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article