डॉ. एन.पी. प्रियदर्शी अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के बने प्रदेश अध्यक्ष

डॉ. एन.पी. प्रियदर्शी अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के बने प्रदेश अध्यक्ष


 

अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री गौरव चौरसिया • विक्की के द्वारा डॉ० एन.पी. प्रियदर्शी निदेशक सह वरिष्ठ सर्जन श्री राज ट्रस्ट अस्पताल मीठापुर बस स्टेण्ड रोड पटना को बिहार प्रदेश आर्दश चौरसिया सभा के अंगीभूत इकाई के प्रादेशिक अध्यक्ष पद पर मनोनित किया है।


कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारीअध्यक्ष डॉक्टर आरके प्रसाद पूर्व जिला न्यायाधीश सुभाष चंद्र चौरसिया ई. जितेंद्र चौरसिया, और डॉक्टर एमपी प्रियदर्शी ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. एन. पी. प्रियदर्शी ने कहा उपस्थित स्वजातिय वन्धुओं का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा कि आपलोगों के सक्रिय योगदान से विहार प्रदेश आर्दश चौरसिया समा को उच्च शिखर पर ले जाएंगे। विहार की गरिमा को बनाएं रखेंगे। हम निचले स्तर के बन्धुओं तक पहुँच कर उनके विकास के प्रति अग्रसर रहेंगे । अखिल भारतीय आर्दश चौरसिया महासभा दिल्ली के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए निर्देशित है उठिष्ठ जागृत के साथ करेंगे. महासभा के नाम को गौरवान्वित करने में हम आपके सहयोग से कोई कसर नहीं छोड़ेगे। हमसब मिलकर मिलकर महासभा के आजीवन सदस्य के लक्ष्य को भी पूर्ण करेंगे।


प्रादेशिक बैठक में विहार प्रदेश आर्दश चौरसिया सभा को सुदृढ़ता पर विशेष ध्यान आकृष्ट किया गया। सभी जिलो पर सभा के संगठन बनाने एवं आजीवन सदस्य बनाने के लिए सदस्यता अभियान चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस मौके पर ई. आर. के. प्रसाद:- श्री सुभाष चन्द्र चौरसिया, श्री सुरेश मोदी (पूर्णिया), श्री सुनिल चौरसिया खगड़िया ई जितेन्द्र प्रसाद नालन्दा, श्री प्रहलाद प्रसाद चौरसिया (गया) डॉ. संदीप कुमार (पटना) श्री रामौतार राउत मधुवनी श्री विशाल चौरसिया (दरभंगा) श्री रवि चौरसिया (सीवान) डॉ. राम इकवाल प्रसाद (छपरा) श्री संजीव चौरसिया (हाजीपुर) श्री चन्दन कुमार मोदी भागलपुर श्री रामचन्द्र प्रसाद चौरसिया (औरंगाबाद), श्री सुभाष चन्द्र प्रसाद चौरसिया ( नालन्दा) श्री राम प्रकाश प्रसाद (बेगूसराय) श्री चन्द्रमौली चौरसिया, वरीय अधिवक्ता पटना श्री महेश चौरसिया (खेमनीचक पटना), श्री सरोज चौरसिया (सीतामढ़ी) श्री मायानन्द मंडल (अररिया) श्री निरज चौरसिया (मधेपुरा), श्री राकेश चौरसिया ने भी अपने विचार रखे।

0 Response to " डॉ. एन.पी. प्रियदर्शी अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के बने प्रदेश अध्यक्ष"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article