
महिलाओं को हर महीने होने वाले पीरियड के खिलाफ बेबुनियाद विचारो और गलत धारणा को खत्म करने का प्रयास है।
लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत चल रही हेल्थ इज वेल्थ चैप्टर कि कोऑर्डिनेटर निधि कुमारी और उनकी पूरी टिम विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (world menstrual hygiene day) 28 may 2023 ( रविवार)के अवसर पर ईस्ट पटेल नगर, नियर एनर्जी पार्क के पास स्थित St Xavier's school में इस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं को हर महीने होने वाले पीरियड के खिलाफ बेबुनियाद विचारो और गलत धारणा को खत्म करने का प्रयास है। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर डॉ मधु बाला जी, डॉ शालिनी झा जी और डॉ सुप्रिया जी ने ऐसी महिलाओं को जागरूक किया जिनके लिए सैनिटरी नैपकिन का भी कोई महत्व नहीं है और । ऐसी महिला जो दूसरो के घरों में काम काज कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार रही है साथ ही वैसी बच्चियां जिनकी उम्र लगभग पीरियड होने को है वहीं कुछ ऐसी भी महीला मौजूद रही जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है। विशेषज्ञ के द्वारा उनकी समस्या का निदान किया गया। उन सभी लाभार्थी को सैनिटरी नैपकिन भी उपलब्ध कराया गया। 70 - 80 महिला मौजुद रही। इस कार्यक्रम में हेल्थ इज वेल्थ चैप्टर के एक्टिव मेंबर मिस्टर रवि रॉय , युवराज, डॉ प्रियंका सिन्हा मौजूद रही। कार्यक्रम को आयोजित करने मे St Xavier's school कि अध्यापिका kadambini जी का बहुत बड़ा योगदान रहा।
0 Response to "महिलाओं को हर महीने होने वाले पीरियड के खिलाफ बेबुनियाद विचारो और गलत धारणा को खत्म करने का प्रयास है। "
एक टिप्पणी भेजें