40वी वाहिनी एस.एस.बी. पटना के द्वारा आगामी 05 जून ’2023 को मनाये जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के तत्वाधान में एक साईकिल रैली का आयोजन
आज दिनांक 31.05.2023 को सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना और 40वी वाहिनी एस.एस.बी. पटना के द्वारा आगामी 05 जून ’2023 को मनाये जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के तत्वाधान में एक साईकिल रैली का आयोजन सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, पटना तथा 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पटना के सहयोग से 40वीं वाहिनी मुख्यालय से शहीद चौक, दानापुर तक किया गया जिसमे प्रदूषण मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गयाI साईकिल रैली के दौरान विभिन्न प्रकार के बैनरों तथा पैम्पलेट के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पृथ्वी को रहने योग्य बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया गया और यह भी बताया गया की पर्यावरण के दूषित होने से न केवल प्रकृति बल्कि मानव जीवन, समाज, अर्थव्यवस्था और यहाँ तक की हमारे मनोविज्ञान पर भी असर पड़ता है, साथ ही इस विषय में भी यह बताया गया की जलवायु परिवर्तन जैसी भयंकर समस्या के संकेत भी दिखने शुरू हो गए हैI प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए हमलोग ज्यादा मात्रा में वृक्षारोपण तथा इको-फ्रेंडली बस्तुओं के इस्तेमाल कर हवा को शुद्ध एवं स्वच्छ रखकर प्रकृति को हरा-भरा कर सकते है I इस कार्यक्रम में श्री के. सी. विक्रम, उप महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना, श्री कुमार राजीव रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी एवं श्री गौतम सागर,उप कमांडेंट, श्री जय प्रकाश रंजन, सहायक कमांडेंट (संचार), श्री हरेन्द्र कुमार, सहायक कमांडेंट(संचार) तथा साथ ही साथ सीमान्त मुख्यालय एवं 40वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पटना के अन्य कार्मिक ने भाग लिया I
0 Response to "40वी वाहिनी एस.एस.बी. पटना के द्वारा आगामी 05 जून ’2023 को मनाये जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के तत्वाधान में एक साईकिल रैली का आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें