*मई माह में नई राजनीति पार्टी का करेंगे एलान: नजरे आलम*
बेदारी कारवाँ संगठन का बड़े पैमाने पर हुआ विस्तार, अजमतुल्लाह समेत कई ने ली सदस्यता
दरभंगा- सामाजिक संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने आज दरभंगा लालबाग क्षेत्रीय कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर आने वाले मई माह में नई पार्टी के एलान की घोषणा कर दी है। श्री आलम ने बताया के लगभग राजनीति पार्टी ने गरीब दलित एससी, एसटी, ओबीसी और माॅयनारिटी का शोषण किया है इसलिए अब जरूरत है के ऐसे तमाम वर्ग जिसका शोषण किया जा रहा है उसे अधिकार दिलाने, बराबरी में लाने और राजनीतिक स्तर पर मजबूत बनाने के लिए ऐसी पार्टी का विस्तार हो जो सब के साथ इंसाफ कर सके। इसलिए उन्होनें फैसला लिया है नई पार्टी बनाने का। जल्द ही मई माह में एलान करने की बात की है। वहीं इस मौके पर श्री आलम के हाथों अजमतुल्लाह अबुसईद, अशरफ अहमद, आफताब आलम, डाक्टर शौकत अली और जमीर खान ने ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ की सदस्यता लिया और सभों ने जमिनी स्तर पर संगठन को फैलाने, लोगों को जोड़ने और समाजहित में काम करने का संकल्प भी लिया। अजमतुल्लाह अबुसईद को बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता, अशरफ अहमद को दरभंगा जिला अध्यक्ष, आफताब आलम को जिला सचिव सह जिला प्रवक्ता, डाक्टर मोहम्मद शौकत अली को गौड़ा बौराम विधानसभा अध्यक्ष सह दरभंगा नगर प्रभारी और जमीर अली खान को जिला महासचिव नियुक्त किया गया है।
0 Response to "*मई माह में नई राजनीति पार्टी का करेंगे एलान: नजरे आलम*"
एक टिप्पणी भेजें