डाइबिटीज से बचना चाहते हैं तो हमेशा ब्लड सुगर की जांच के साथ वाक् करता रहे
डाइबिटीज क्या होती है , डाइबिटीज के लक्षण क्या होते हैं , क्या डाइबिटीज किसी भी उम्र में हो सकता है , क्या डाइबिटीज को ठीक किया जा सकता है, अगर डाइबिटीज है गया तो क्या करें । कुछ इसी तरह के प्रश्नों का जवाब देने के लिए आज आस्था फाऊंडेशन की टीम डाक्टरों के साथ बिहटा प्रखंड के पैनाल गांव पहुंची। गांव बालों मे इस अभियान को लेकर बहुत ही उमंग था महिलाएं एवं बुजुर्ग कार्यक्रम शुरू होने के पहले से अपने जगह पर बैठे हुए थे । आस्था फाऊंडेशन की चेयरमैन निक्की सिंह ने महिलाओं को गर्भावस्था में डाइबिटीज कितना ख़तरनाक होता है मुद्दे पर जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आस्था फाऊंडेशन जो लगातार गांव गांव जाकर लोगों को डाइबिटीज के प्रति जागरूक कर रही है आप इस मुहिम से जुड़े जिससे की अगर आप डाइबिटीज है तो आपकी मदद हो सके । उन्होंने उपस्थित डाइबिटीज से पीड़ित लोगों को खाने पीने के बारे में जानकारी दी । डाइबिटीज में काउन्सलिंग और डाइट बहुत जरूरी होता है ऐसे में आप अगर इस दोनों पर कंट्रोल कर लेते हैं तो आपका डाइबिटीज जरूर कन्ट्रोल रहेंगी । आस्था फाऊंडेशन के सचिव पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि आस्था फाऊंडेशन हमेशा गांव गांव जाकर लोगों को महिलाओं को डाइबिटीज जैसे साइलेंट किलर से बचाने का प्रयास कर रही है क्योंकि आज ज़रूरी है लोगों को इस बिमारी से बचाना । कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया । अंत में सभी के बीच फलों का बितरण किया गया।
0 Response to " डाइबिटीज से बचना चाहते हैं तो हमेशा ब्लड सुगर की जांच के साथ वाक् करता रहे"
एक टिप्पणी भेजें