
चैम्बर द्वारा राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं पर बिजली की बढ़ी दरों के भार को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सबसिडी की घोषणा का स्वागत
बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा वर्ष 2023 2024 के लिए घोषित विद्युत टैरिफ में की गई वृद्धि की घोषणा के आलोक में सरकार द्वारा सबसिडी की घोषणा का स्वागत करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार , माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव , माननीय उर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव एवं माननीय उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ के प्रति आभार व्यक्त किया है । श्री पी ० के ० अग्रवाल ने बताया कि बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 2024 के लिए विद्युत टैरिफ में वृद्धि के साथ - साथ फिक्सड चार्ज में भी वृद्धि किए जाने से राज्य के उद्यमी एवं व्यवसायी काफी चिंतित थे । उन्होंने आगे बताया कि बढ़े विद्युत दरों के संबंध में चैम्बर के स्तर से लगातार माननीय मुख्यमंत्री माननीय उप मुख्यमंत्री माननीय उर्जा मंत्री , माननीय उद्योग मंत्री , मुख्य सचिव , विकास आयुक्त , अपर मुख्य सचिव , उद्योग विभाग एवं प्रधान सचिव , उर्जा विभाग , बिहार के साथ सम्पर्क कर अनुरोध किया जा रहा था कि इस वृद्धि को वापस लिया जाए अन्यथा इसका प्रतिकूल प्रभाव राज्य के वर्तमान उद्योगों पर तो पड़ेगा ही साथ ही राज्य में नये निवेशक का भी आने में कमी होने की संभावना है । श्री अग्रवाल ने कहा कि अब बढ़े विद्युत टैरिफ के सामंजस्य के लिए राज्य सरकार की ओर से की गइ सबसिडी की घोषणा से राज्य के उद्यमियों एवं व्यवसायियों को काफी राहत मिली है साथ ही नये निवेशक भी राज्य में अपना उद्योग लगाने के लिए आकर्षित होंगे । श्री अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में बिहार में उद्योगों का तेज गति से विकास हो इसके लिए सरकार की ओर से जोरदार प्रयास चल रहा है और आज किए गए इस ऐतिहासिक घोषणा का भी सकारात्मक परिणाम सामने आएगा ।
0 Response to "चैम्बर द्वारा राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं पर बिजली की बढ़ी दरों के भार को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सबसिडी की घोषणा का स्वागत"
एक टिप्पणी भेजें