रामनवमी पर आयोजित विशाल भंडारा में जूटे पचास हजार से अधिक श्रद्धालु
पटना : श्री रामनवमी पूजा समिति न्यू मार्केट व्यवसायिक संघ पटना द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर गुरुवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। संघ द्वारा पिछले 39 वर्षो से पटना जंक्शन के पास स्थित हनुमान मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए रामनवमी पर विशाल पंडाल, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी, पंखे, प्राथमिक उपचार, पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग - अलग पंक्तियों आदि की व्यवस्था की जाती रही है। इस आयोजन में अतिथि के रूप में सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, बिहार सरकार के मंत्री रामानंद यादव, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद रामकृपाल यादव, बाँकीपुर विधायक नितिन नविन, विधायक अरुण सिन्हा आदि शामिल हुए। समिति के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि वर्ष 2017 से ही रामनवमी के अवसर पर विशाल भंडारा का आयोजन होता रहा है।
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए हमारे स्वयंसेवक भी पूरे समय भक्तों की सुरक्षा में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सुचारु एवं भव्य रूप देने में पटना जिला प्रसाशन एवं महावीर मंदिर प्रसाशन ने पूरी मदद की है। मौके पर समिति के सचिव संजय कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष बैजनाथ अग्रवाल, सहयोगी कौशल पटवारी, रणवीर जैन, गोपाल जैसवाल, अरुण रस्तोगी, अजय चौरसिया, राज कुमार, प्रदीप गुप्ता, अंशु जैन आदि सदस्य सेवा में तत्पर रहे।
0 Response to " रामनवमी पर आयोजित विशाल भंडारा में जूटे पचास हजार से अधिक श्रद्धालु"
एक टिप्पणी भेजें