राजधानी रॉची के अंजुमन प्लाजा के हाॅल में शाह साई बिरादरी सम्मेलन का आयोजन हुआ
ऑल इन्डिया शाह साई कमिटि आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद असीर उद्दीन ने कहा कि राजधानी रॉची के अंजुमन प्लाजा के हाॅल में शाह साई बिरादरी सम्मेलन की कामयाबी केलिए सभी भाईयों का शुक्रिया अदा करता हुं । मुझे इस बात की खुशी है कि बङी संख्या मैं विभिन्न शहर के लोगों शिरकत की और अपने हक व हकुक की बात की ।ऐसा लगता है शाह बिरादरी अपने हक हासिल करने केलिए पुरी तरह से तैयार हैं । असीर उद्दीन ने कहा कि इस सम्मेलन की सबसे बङी बात यह है कि आदरणीय श्री रामचंद्रवंशी जी पूर्व मंत्री झारखंड सरकार सह र्वतमान विधायक ने सम्मेलन में
शामिल हुए और शाह बिरादरी के होसले बुलंद किए। उन्होंने अपने सम्बोधन से शाह बिरादरी का दिल जीत लिया।
श्री रामचंद्र वंशी ने कहा कि कमिटि के राष्ट्रीय अध्यक्ष असीर उद्दीन काफी पुराने मित्र हैं अपने बिरादरी केलिए बहुत कुछ करते रहे हैं साथ ही इनकी बिरादरी का भारत देश केलिए योगदान रहा है वाबजूद इस बिरादरी का आथिर्क, समाजिक स्थिति दयनीय है ।इस बिरादरी की आर्थिक समाजिक ,शैक्षणिक उत्थान की जरूरत है इसलिए मैं अपनी रामचंद्र चंद्रवंशी युनिवर्सिटी में मेडिकल, ईंजियरिंग की पढ़ाई में शाह साई बिरादरी को हर संभव मदद करने का प्रयास करुंगा। शाह साई बिरादरी का देश केलिए काबिल ए तारीफ योगदान रहा है ,इतिहास गवाह है कि संयासी ,फकीरों का ब्रिटिश शासन के खिलाफ भागेदारी रही है ,मजनुशाह ,चिराग अली शाह ने रानी देवी चौधरायन एंव भवानी पाठक के साथ मिलकर देश भर में अन्दोलन चलाए थे ।श्री वंशी ने कहा कि इस जाति के लोगों का देश के प्रति आस्था रहा है । कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असीर उद्दीन ने श्री रामचंद्र वंशी जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि चन्द्र वंशी जी गरीबों के प्रति अच्छी सोंच रखते हैं यही वजह है कि उन्होंने शाह साई बिरादरी की शिक्षा में मदद करने की बात कही इसके लिए शाह साई बिरादरी हमेशा इनका एहसानमंद रहेगा । कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असीर उद्दीन ने इस सम्मेलन में शामिल होने वालों खासकर डॉक्टर ईजहार अहमद,पूर्व विधायक बिहार, प्रोफेसर प्रवेज अख्तर ओरिएंटल काॅलेज पटना ,सैयद ईसराफील स्कोलर लखीसराय बिहार, शाह मक़सुद राॅची ,कफील अहमद कैफी हजारीबाग, आफाक असद आजाद र्जनलिस्ट भागलपुर, मौलाना शकील उर्रमान इत्यादि लोगों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है ।
0 Response to "राजधानी रॉची के अंजुमन प्लाजा के हाॅल में शाह साई बिरादरी सम्मेलन का आयोजन हुआ "
एक टिप्पणी भेजें