सशस्त्र सीमा बल, पटना के द्वारा  40 वीं वाहिनी के प्रांगन  में महिला दिवस  मनाया गया

सशस्त्र सीमा बल, पटना के द्वारा 40 वीं वाहिनी के प्रांगन में महिला दिवस मनाया गया










अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर श्रीमती सुवर्णा सजवाण,कमांडेंट, 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पटना के द्वारा  40 वीं वाहिनी के प्रांगन  में महिला दिवस  मनाया गया l इस अवसर श्रीमती अभिनीता श्रीवास्तव, प्रेसिडेंट संदीक्षा, सीमान्त मुख्यालय स.सी.बल पटना, डॉ प्रितांजलि सिंह, रेडिएशन ओंकोलोजीस्ट विभाग, एम्स, पटना, पद्मश्री सुधा वर्घीज, संचालक, नारी गुंजन (NGO), श्रीमती बबिता वत्सर्गी, सीनियर समन्वयक त्रिभुवन स्कूल, पटना, श्रीमती मैरीकुट्टी थॉमस, प्रिंसिपल संत करेंस स्कूल, दानापुर, श्रीमती रोसी, असिस्टेंट प्रोफेसर, फ़ूड एंड नुट्रीशान.विभाग, पटना विमेंस कॉलेज,श्रीमती पपिया राज, एसोसिएट प्रोफेसर, (Department of Humanities and Social Sciences) आई.आई.टी. पटना, श्रीमती अंकिता कुमारी, मेनेजर (Compliance and Risk) Regional Business Office,पटना एवं श्रीमती मधु कुमारी, पूर्व उप कप्तान भारतीय फुटबॉल टीम उपस्थित थे l कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती अभिनीता श्रीवास्तव, प्रेसिडेंट संदिक्षा, सीमान्त मुख्यालय स.सी.बल पटना एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l उपस्थित सभी अतिथिगणों द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्रों में अपने योगदान एवं  महिलाओं के उपलब्धि के बारे में विस्तृत  जानकारी दी तथा अपना अपना अनुभव वाहिनी के बलकर्मियों के साथ साझा किया l इस खास अवसर पर महिलाओं के अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वाहिनी के बलकर्मियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l इस अवसर पर अपने अपने क्षेत्र में विशिस्ट पहचान रखनेवाली एवं समाज में अहम् योगदान प्रेरणादायक उद्दोधन गणमान्य अतिथियों द्वारा सुनने का अवसर लोगों को प्राप्त हुआ l

0 Response to "सशस्त्र सीमा बल, पटना के द्वारा 40 वीं वाहिनी के प्रांगन में महिला दिवस मनाया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article