डाक विभाग की न्यू फ्रेंचाइज़ी स्कीम कम निवेश में सुरक्षित एवं लाभकारी स्वरोज़गार का सुनहरा अवसर

डाक विभाग की न्यू फ्रेंचाइज़ी स्कीम कम निवेश में सुरक्षित एवं लाभकारी स्वरोज़गार का सुनहरा अवसर


भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा न्यू वाली स्कीम 2.0 के अंतर्गत बिहार राज्य के आम नागरिकों, मुवाओं, छोटे दुकानों एवं नवोदितीको हाही के रूप में जुड़ने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह योजना राज्य में स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने तथा शहरी, अर्थ-शहरी एवं क्षेत्र में एवं को और अधिक सुयुद्ध करने की दिशा में एक प्रभावी पहल है। सेवाओं की पहुँच

इस योजना के माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट कैसे विश्वसनीय एवं प्रतिक्षित मकरी ब्रांड से जुड़कर अपने ही क्षेत्र में सेवा प्रदान कर सकते हैं तथा निर्धारित कर के

माध्यम से नियमित आय अर्जित कर सकते हैं। हाक फ्रेंचाइजी के प्रमुख लाभः

कम निवेश, बेहतर आय, नाममात्र की सुरक्षा राशि एवं सीमित संसाधन के साथ कार्य प्रारंभ किया जा सकता है।

आकर्षक कमीशन संरचना चाहती को निम्न सेवाओं पर कमीशन प्रदान किया जाता है

स्पीड पोस्ट एवं पार्सल बुकिंग

इंडिया पोस्ट पार्नेल सेवाएँ

अंतराष्ट्रीय डाक सेवाएँ

पिक-अप एवं शिलौकरी सेवाएँ

देश औग डिलीवरी (COD)

अकृत प्रदर्शन करने वाले फ्रेंचाइजी को 25% से 30% तक कमीशन एवं अतिरिक्त प्रोत्साहन प्रदान किए जाने का प्रावधान है।

एकाधिक आय के अवता

पूर्णतः किक्रिटल एवं पारदर्शी प्रणाली सभी कार्य आधुरिक शिविटल पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से संचालित किए जाते हैं, जिससे

डिजिटल बोलेट द्वारा भुगतान

रीवाल-टाइम ट्रैकिंग

पारदर्शी लेखा एवं समवचद्ध कमीशन भुगतान सुतिक्षित होता है।

चाइनी निम्न स्थानों से कार्य कर सकते है

किराना, स्टेशनरी, मोबाइल अथवा अन्य छोटी दुकाने

सीमित व्यावसायिक स्थान

केवल डिलीवरी फ्रेन्चाइजी हेतु दुकान अनिवार्य नहीं

स्थानीय रोजगा सुकन

यह योजना विशेष रूप से बिहार के ग्रामीण एवं अर्थ-गहरी क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देती है।

प्रशिक्षण एवं विभागीय सहयोग

चवरित प्रचाइनी को डाक विभाग द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण तकनीकी सहायता, ब्रांडिंग मार्गदर्शन एवं निरंठा विभागीय सहयोग प्रदान किया जाएगा।

आवेदक भारतीय नागरिक हो तथा आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उतीर्ण (केवल डिलीवरी कार्य हेतु 10वीं उतीर्ण)

कंप्यूटर स्मार्टफोन के संचालन का सामान्य शार

वैध पैन कार्ड (डिलीवरी कार्य हेतु वैलिस अनिवार्य)

आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में सशक्त पहल

न्यू चाइशी स्कीम 2.0 आमनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया एवं स्टार्टअप इंडिया की भावना के अनुरूप बिहार के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का अवसर प्रदान करती है। इच्छुक अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, पात्रता एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी हेतु अपने नजदीकी प्रवर डाक अधीक्षक / डाक अधीक्षक कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

0 Response to "डाक विभाग की न्यू फ्रेंचाइज़ी स्कीम कम निवेश में सुरक्षित एवं लाभकारी स्वरोज़गार का सुनहरा अवसर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article