रूबी सिंह को डॉक्टर कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2025 से किया गया सम्मानित

रूबी सिंह को डॉक्टर कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2025 से किया गया सम्मानित

🌟 डॉ. कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस – 2025 🌟

#डाॅक्टर_अब्दुल_कलाम_साहब _की_10वीं_पुन्य_तिथि

 डॉ. कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड - 2025 से सम्मानित किया गया।
जयपुर गुलाबी नगरी
"Rajasthan International Center" में 3 दिवसीय आयोजित "Kalam Youth Leadership Conference में हिन्दुस्तान के हर राज्यों के साथ विदेशों श्री लंका, अमेरिका, नेपाल, दुबई से पधारें समाजसेवियों की हाजिरी में "डाॅ कलाम युथ रत्न अवार्ड - 2025" देकर सम्मानित किया।
साथ ही किताब का विमोचन किया गया
 कलाम यूथ लीडरशीप कॉन्फ्रेंस 7.0 ,जयपुर में मुन्ना भाई द्वारा लिखित पुस्तक "कलामवाद" का विमोचन किया गया। इस पुस्तक में मुझे भी समाजसेवी के तौर पर सिवान जिला से स्थान दिया गया है इसके लिए मै बहुत बहुत धन्यवाद  करती हूं 🙏🇮🇳🙏
इस राष्ट्रीय सम्मान के लिए "Khwab Foundation" का दिल से धन्यवाद देती हूं और उन सभी साथियों का आभार व्यक्त करती हूँ, जो इस सेवा-यात्रा में मेरे साथ हर समय खड़े रहते हैं।
मैं आगे भी रक्‍तदान और जागरूकता के कार्यों के लिए समर्पित रहूंगी । रूबी सिंह 

0 Response to "रूबी सिंह को डॉक्टर कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2025 से किया गया सम्मानित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article