डाक बंगला की प्रॉपर्टी को लेकर डॉकमेंट्री प्रूफ के साथ जवाब दें सांसद : - जमाल अंजुम

डाक बंगला की प्रॉपर्टी को लेकर डॉकमेंट्री प्रूफ के साथ जवाब दें सांसद : - जमाल अंजुम


डाक बंगला चौराहा की प्रॉपर्टी पे उंगली उठाई गई,
और हमारे चैयरमैन खामोश हैं क्यों?
तो कुछ दिनों बाद रिज़वान पैलेस को भी यही कह दी जायेगी इसपर भी वक़्फ़ का दावा,
अंजुमन इस्लामिया हॉल के सामने करोड़ों की प्रॉपर्टी पटना मार्केट को भी कह देंगे ये भी वक़्फ़ के कब्जे में है,
और इसी तरह हमारे चेयरमैन खामोशी इख्तियार किए रहेगें,
और अभी तक जेडीयू सांसद के बयान के जवाब में शिया वक़्फ़ बोर्ड हो या सुन्नी वक्फ बोर्ड के दोनों चेयरमैन खामोश हैं,
मतलब ये निकलता है के वक़्फ़ को लूटेरों का जगह बोला जा रहा है और अपनी मनमानी चलाने की आरोप लगाया जा रहा है तो ये सच्चाई है 
तब तो आप हक़ की आवाज़ उठाने से पीछे हट रहे हैं,
तो बेहतर है के NDA का जो फैसला है वह ठीक है
और अगर डाक बंगला की प्रॉपर्टी वक़्फ़ की है तो आप अपने डॉकमेंटली प्रूफ के साथ मीडिया में आ कर जवाब दीजिए, और सबित कीजिए के हां डाक बंगला चौराहा की प्रॉपर्टी वक़्फ़ की है हमारे सांसद महोदय अपनी गलत बयान को वापस लें,
क्यों के 2015 से 2020 के दरमियान जब लगातार अखबारों में डाक बंगला चौराहा ,पटना के सेन्टरल मॉल इस तरह की करोड़ों की प्रॉपर्टी के बारे में आता था अतिक्रमण मुक्त कराने की सिलसिले में तो उस वक्त भी सरकार नीतीश कुमार जी की ही थी तो उस वक्त ऐसे चमचे सांसद क्यों नहीं आवाज़ उठाए की ये गलत खबर चला रहे हैं उसी वक़्त वक़्फ़ के चैयरमैन को बुलाकर पूछते और फ़िर अपनी आवाज़ उठाते,
अब 2025 में ही क्यों उठाया गया?
BJP के मंशा को जानते हुए भी उनकी खुशी के लिए सांसद महोदय आप साथ दिए हैं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में मुस्लमान जवाब देगा,

0 Response to "डाक बंगला की प्रॉपर्टी को लेकर डॉकमेंट्री प्रूफ के साथ जवाब दें सांसद : - जमाल अंजुम "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article