होम्योपैचिक साइंस कांग्रेस 2025 का आयोजन 22 एवं 23 फरवरी 2025 को ऊर्जा ऑडिटोरियम, शास्त्री नगर, पटना में किया जा रहा है।

होम्योपैचिक साइंस कांग्रेस 2025 का आयोजन 22 एवं 23 फरवरी 2025 को ऊर्जा ऑडिटोरियम, शास्त्री नगर, पटना में किया जा रहा है।

होम्योपैचिक साइंस कांग्रेस 2025 का आयोजन 22 एवं 23 फरवरी 2025 को ऊर्जा ऑडिटोरियम, शास्त्री नगर, पटना में किया जा रहा है। यह आयोजन प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. बी. सहनी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। डॉ. बी. सहनी एक महान खोजकर्ता थे, जिन्होंने होम्योपैथी की डायनामिक मेडिसिन के संचरण के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव किया। यह बिहार की राजधानी में आयोजित होने वाला अपनी तरह का पहला अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथी सम्मेलन है।

आज दिनांक 22 फ़रवरी 2025 को उद्घाटन सत्र 22 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे संपन्न हो गया बिहार सरकार के अति पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री माननीय श्री हरि सहनी इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। डॉ. आनंद चतुर्वेदी, सदस्य, एमएआरबी, राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग, मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे, जिनमें प्रमुख है. डॉ. रामजी सिंह, पूर्व अध्यक्ष, एचएमएआई, डॉ. एम. के. सहनी, अध्यक्ष, होम्योपैथिक साइंस कांग्रेस सोसाइटी, डॉ. सुभाष सिंह, निदेशक, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ होम्योपैथी, कोलकाता, डॉ. भरत कुमार सिंह, डीन, संकाय होम्योपैथी, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, डॉ. श्यामल मुखर्जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एचएमएआई. डॉ. ए. के. गुप्ता, महासचिव, एचएमएआई एवं बिहार और झारखंड के सभी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य, और डॉ. संजीव कुमार सिंह. एचएमएआई बिहार के अध्यक्ष एवं डॉ. बी. के. तिवारी, महासचिव एचएमएआई बिहार, उद्‌घाटन सत्र में डॉ. बी. सहनी मेमोरियल अवार्ड 2025 प्रसिद्ध शोधकर्ता डॉ. एन. सी. सुकुल (विश्व भारती विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल) को प्रदान किया गया । "फ्रेंड्स ऑफ होम्योपैथी अवार्ड निम्नलिखित विभूतियों को प्रदान किया जाएगा- श्री वी. के. अरुमुगम, संस्थापक, वेंकटेश्वर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, चेन्नई, श्री पी. एन. जैन, बी. जैन ग्रुप के प्रमुख इसके अलावा, "कम्यूनिटी सर्विस अवार्ड नेपाल के डॉ. कमल प्रसाद सुबेदी को प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर एक स्मारिका प्रकाशित की गयी और प्रतिष्ठित लेखकों डा एम के सहनी और अमित सहनी की पुस्तकों
का विमोचन भी उद्घाटन सत्र में किया गया । यह दो दिवसीय भव्य आयोजन 9 वैज्ञानिक सत्रों, पैनल चर्चा और समापन सत्र से भरपूर है। अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं के लिए लाइव सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें निम्नलिखित विशेषज्ञ अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत करेंगे: डॉ. फ्रेडरिक श्रॉयन्स (बेल्जियम), डॉ. एलेक्स बेकर, अध्यक्ष, अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ होम्योपैथी एवं संपादक, अमेरिकन जर्नल ऑफ होम्योपैथी, डॉ. इन्ना डोल्गोपोल्स्की, एमएससी, एचडी, एफएमसीएचओ (टोरंटो, कनाडा), डॉ. एरियाना सेंटानेरा (इटली)
रोडियोनोवा ओल्गा मिखाइलोवना, पीएचडी (रूस), देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित वक्ता इस वैज्ञानिक सत्र में भाग लिया । इस भव्य आयोजन में 800 से अधिक प्रतिभागियों के उपस्थति है। होम्योपैथिक दवाओं और उत्पादों की प्रदर्शनी भी इस आयोजन का एक प्रमुख आकर्षण रहा। आयोजक डॉ. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि कैंसर और अन्य बीमारियों के लिए होम्योपैथिक दृष्टिकोण पर प्रस्तुति इस सेमिनार का मुख्य आकर्षण रहा है। होम्योपैथिक विज्ञान कांग्रेस 2025 के प्रवक्ता डॉ. बृजमोहन प्रसाद ने होम्योपैथी के इस बड़े आयोजन के बारे में विशेष जानकारी दी जो बिहार में पहली बार आयोजित किया गया हैं


0 Response to "होम्योपैचिक साइंस कांग्रेस 2025 का आयोजन 22 एवं 23 फरवरी 2025 को ऊर्जा ऑडिटोरियम, शास्त्री नगर, पटना में किया जा रहा है।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article