सैय्यद दानिश को मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पत्र
विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन के अंतर्राष्ट्रीय राजदूत सह विश्व शांति के मुख्य संपादक सैय्यद दानिश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पत्र मिला। ये सम्मान उन्हें मेक्सिको की संस्था विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन के प्रमुख डॉ0 ओमर अल्कान्तरा ने दिया। विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन ने एशिया से सैय्यद दानिश को शिखर सम्मेलन करवाने की ज़िम्मेदारी दी थी जिसमें सैय्यद दानिश ने प्रमुख भूमिका निभाई और कई देशों के छात्र एवं छात्राओं को इस शिखर सम्मेलन से जोड़ा और उनकी आवाज़ को अंतर्राष्ट्रीय मंच देने का काम किया। पूर्व में भी सैय्यद दानिश को इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। उन्होंने इस उपलब्धि को अपने शुभचिंतकों को समर्पित करते हुए कहा कि आपसे विशेष कोई नहीं, आप अपने आप मे अनोखे हैं बस उसे पहचानने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि सम्मान पत्र मिलना इस बात का सुबूत है कि आप समाज व देशहित में बेहतर सोच रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं। विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन के प्रमुख डॉ0 ओमर अल्कान्तरा ने कहा कि सैय्यद दानिश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और मुद्दों की बातें कर रहे हैं। पूर्व में भी सैय्यद दानिश ने शिखर सम्मेलन में प्रमुख भूमिका निभाई है और बेहतरीन तरीके से शिखर सम्मेलन का नेत्तृत्व किया। सैय्यद दानिश ने बताया कि अगला शिखर सम्मेलन ब्राज़ील में 2025 में आयोजित किया जायेगा।
0 Response to "सैय्यद दानिश को मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पत्र"
एक टिप्पणी भेजें