लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत। बिहार इन्डस्ट्रीज एशोसिएशन सभागार में 'परिचर्चा सह सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया

लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत। बिहार इन्डस्ट्रीज एशोसिएशन सभागार में 'परिचर्चा सह सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया

पटना l 'बिहार की बात 2024' विषय पर सूचना टेक्नोसिस संस्थान एवं संकट हरण सहयोग समिति के द्वारा लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत। बिहार इन्डस्ट्रीज एशोसिएशन सभागार में 'परिचर्चा सह सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ आईपीएस आई जी विकास वैभव
निदेशक कुमार नीरज एवं पूर्व राज्यसभा सांसद राजनीति प्रसाद के द्वारा किया गया कार्यक्रम में अभियान के संदेशों को साझा करते हुए आईजी विकास वैभव ने ऐतिहासिक वैशाली के उदय एवं पतन के कारणों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण हेतु हमें जाति-संप्रदाय, लिंगभेद, विचारधाराओं के मतभेद आदि से उपर उठकर तथा परस्पर संघर्ष की भावना को त्यागकर सहयोग की भावना को विकसित एवं सुदृढ करते हुए योगदान करना होगा । कार्यक्रम मे बिहार के सभी जिलों से पधारे ऐसे युवा जिनके द्वारा किसी विशेष क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान किया जा रहा है, को इस अवसर पर सम्मानित किया गया । विशिष्ट अतिथियों में माननीय पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद जी, माननीय विधायक रणविजय साहू जी, कुमार  प्रभात वर्मा जी, निशांत जी ने भी अपने विचार रखे । ऐसे हर आयोजन का उद्देश्य है बिहार के ग्राम-नगर के जन-जन तक प्रेरणा का प्रसार ! आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार ! बिहार वैभव सम्मान  70 लोगों को दिया गया l

0 Response to "लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत। बिहार इन्डस्ट्रीज एशोसिएशन सभागार में 'परिचर्चा सह सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article