सैमसंग ने अपनी सबसे बड़ी फेस्टिव सेल ‘फैब ग्रैब फेस्‍ट’ की घोषणा की

सैमसंग ने अपनी सबसे बड़ी फेस्टिव सेल ‘फैब ग्रैब फेस्‍ट’ की घोषणा की

इस सेल में स्‍मार्टफोन्‍स, डिजिटल उपकरणों, स्‍मार्ट टेलीविजन, मॉनिटर्स, टैबलेट्स आदि पर शानदार डील्‍स और ऑफर्स का फायदा उठाइए 

• गैलेक्‍सी ज़ेड सीरीज, एस सीरीज, ए सीरीज, एम सीरीज और एफ सीरीज स्‍मार्टफोन्‍स के चुनिंदा मॉडलों पर 53% तक की छूट
• गैलेक्‍सी टैबलेट्स, वाचेस और बड्स के चुनिंदा मॉडल्‍स पर 74% तक की छूट
• नियो क्‍यूएलईडी, क्‍यूएलईडी, ओएलईडी, 4के यूएचडी स्‍मार्ट टेलीविजनों के चुनिंदा मॉडल्‍स और द फ्रीस्‍टाइल प्रोजेक्‍टर पर 43% तक की छूट
• चुनिंदा रेफ्रीजरेटर्स समेत डिजिटल उपकरणों पर 39% तक की छूट और चुनिंदा वाशिंग मशीनों पर 28% तक की छूट

पटना: भारत के सबसे बड़े कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ब्रैंड सैमसंग ने आज अपनी सबसे बड़ी फेस्टिव सेल ‘फैब ग्रैब फेस्‍ट’ की घोषणा की है। इस सेल की शुरूआत 26 सितंबर से हो रही है। इसमें गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन्‍स, टैबलेट्स, लैपटॉप्‍स, एसेसरीज, वियरेबल्‍स, स्‍मार्ट टेलीविजन, डिजिटल उपकरणों और स्‍मार्ट मॉनिटर्स पर आकर्षक डील्‍स एवं कैशबैक की पेशकश की जा रही है। ये अनूठे ऑफर्स सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग शॉपऐप और सैमसंग एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध होंगे। 
बाय मोर सेव मोर
इस फेस्टिव सेल का मुख्‍य आकर्षण होगा बाय मोर सेव मोर, जिसमें ग्राहक दो या ज्‍यादा उत्‍पाद खरीदने पर 5% तक का अतिरिक्‍त डिस्‍काउंट प्राप्‍त कर सकते हैं। यह ऑफर चुनिंदा स्‍मार्टफोन्‍स, वियरेबल्‍स, स्‍मार्ट टेलीविजन और डिजिटल उपकरणों की ही सैमसंग डॉट कॉम या सैमसंग शॉप ऐप से खरीदी पर लागू है।
बाय मोर सेव मोर के तहत, गैलेक्‍सी जेड फोल्‍ड6 खरीदने वाले उपभोक्‍ता सिर्फ 1249 रूपये में गैलेक्‍सी बड्स एफई प्राप्‍त कर सकते हैं और दूसरे ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। इसी तरह, गैलेक्‍सी बुक4 खरीदने वाले ग्राहक महज 1920 रूपये में एफएचडी फ्लैट मॉनिटर ले सकेंगे। बिना अतिरिक्‍त कीमत वाले कई अन्‍य उत्‍पाद हैं, जैसे कि कनवेक्‍शन माइक्रोवेव, जो बीस्‍पोक फैमिली हब फ्रिज खरीदने पर मिलता है। नियो क्‍यूएलईडी 8के स्‍मार्ट टेलीविजन खरीदने पर ग्राहकों को क्‍यू-सिम्‍फनी साउंडबार मिलता है।
ज्‍यादा महत्‍व देने के लिये सैमसंग की प्रतिबद्धता ही फैब ग्रैब फेस्‍ट को अनूठा बनाती है। कीमत में छूट, बैंक कैशबैक ऑफर्स और एक्‍सचेंज डील्‍स के अलावा ‘बाय मोर, सेव मोर’ सुनिश्चित करता है कि सैमसंग डॉट कॉम के ग्राहक हर खरीदारी में कुछ ज्‍यादा पाएं। फिर चाहे वे स्‍मार्टफोन खरीदें, एसेसरीज, स्‍मार्ट टेलीविजन या डिजिटल उपकरण।
फैब ग्रैब फेस्‍ट सिर्फ बेहतरीन दामों की पेशकश नहीं करेगा, बल्कि सैमसंग के भरोसेमंद डायरेक्‍ट-टू-कंज्‍यूमर चैनलों के माध्‍यम से बेमिसाल महत्‍व भी देगा। ग्राहक खास डील्‍स के साथ-साथ गुणवत्‍ता, प्रामाणिकता एवं उत्‍पाद की उपलब्‍धता के लिये आश्‍वस्‍त हो सकते हैं।
‘फैब ग्रैब फेस्‍ट‘ के दौरान उपभोक्‍ता गैलेक्‍सी जेड सीरीज, गैलेक्‍सी एस सीरीज और गैलेक्‍सी ए सीरीज के स्‍मार्टफोन्‍स के चुनिंदा मॉडल्‍स पर 53% तक की छूट पा सकते हैं। गैलेक्‍सी बुक4 सीरीज लैपटॉप के चुनिंदा मॉडल 27% तक की छूट के साथ मिलेंगे, जबकि टैब ए9 और टैब एस9 सीरीज, बड्स3 सीरीज, गैलेक्‍सी वाच सीरीज के खास मॉडल्‍स पर 74% तक की छूट होगी।
यह ऑफर्स स्‍मार्टफोन्‍स तक सीमित नहीं हैं और इनमें सैमसंग स्‍मार्ट टेलीविजन- नियो क्‍यूएलईडी 8के, नियो क्‍यूएलईडी, क्‍यूएलईडी, द फ्रैम और क्रिस्‍टल 4के यूएचडी, द फ्रीस्‍टाइल प्रोजेक्‍टर पर 43% की छूट मिलेगी। इसके अलावा, 55-इंच और इससे ऊपर के मॉडल्‍स खरीदने वाले ग्राहक मुफ्त में सैमसंग स्‍मार्ट टेलीविजन या साउंडबार पा सकते हैं। इस फेस्टिव सेल के दौरान सैमसंग 32 इंच तथा इससे ज्‍यादा के स्‍मार्ट टेलीविजनों पर मुफ्त में तीन साल की एक्‍सटेंडेड वारंटी भी देगा।
सैमसंग के मॉनिटर 67% तक छूट पर उपलब्‍ध होंगे। चुनिंदा स्‍मार्ट और गेमिंग मॉनिटर्स 10000 रूपये तक का इंस्‍टैन्‍ट कार्ट डिस्‍काउंट प्राप्‍त कर सकते हैं।
रोमांच यहीं खत्‍म नहीं होता है! ग्राहक प्रीमियम उपकरणों की एक बड़ी रेंज पर 39% तक की छूट पा सकते हैं, जैसे कि साइड बाय साइड और फ्रेंच डोर रेफिजरेटर्स । उन्‍हें डिजिटल इनवर्टर कम्‍प्रेसर्स पर 20 साल की वारंटी भी मिलेगी। 8 किलोग्राम और इससे ज्‍यादा क्षमता की फ्रंट लोड तथा टॉप लोड वाशिंग मशीनों पर 28% तक की छूट और डिजिटल इनवर्टर मोटर पर 20 साल की वारंटी मिलेगी। 9 किलोग्राम की चुनिंदा फुली ऑटोमैटिक फ्रंट-लोडिंग वाशिंग मशीनों पर 2000 रूपये तक का इंस्‍टैन्‍ट कार्ट डिस्‍काउंट भी मिलेगा।
आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और एसबीआई तथा दूसरे अग्रणी बैंकों पर कैशबैक
फैब ग्रैब फेस्‍ट के दौरान आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और दूसरे प्रमुख बैंकों के डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड्स का इस्‍तेमाल करने वाले ग्राहक चुनिंदा स्‍मार्टफोन्‍स, टेबलेट्स, वियरेबल्‍स, और लैपटॉप्‍स पर 40% तक कैशबैक (15000 रूपये तक) का मजा ले सकते हैं। 
इसके अलावा, चुनिंदा स्‍मार्ट टेलीविजनों और डिजिटल उपकरणों की खरीदी पर ग्राहक 22.5% कैशबैक (25000 रूपये तक) पा सकते हैं। यह फैब ग्रैब फेस्‍ट ऑफर्स के हिस्‍से के तौर पर आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एसबीआई और दूसरे प्रमुख बैंकों के डेबिट या क्रेडिट कार्ड्स का इस्‍तेमाल करने पर होगा।

0 Response to "सैमसंग ने अपनी सबसे बड़ी फेस्टिव सेल ‘फैब ग्रैब फेस्‍ट’ की घोषणा की"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article