आरआर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले "मिस बिहार आइकॉन"ग्रांड फिनाले Hotel The Kumar INN में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
आरआर फिल्मस प्रोडक्शन के डायरेक्टर और मिस बिहार आइकॉन के आयोजक *राज रंजन* ने बताया कि शो में *4 Winner* हुए। पूरे कार्यक्रम को 6 राउंड में विभाजित किया गया था। जिसमें प्रतिभागियों ने कड़ी टक्कर दी।
*Winner - Subra Pandey*
*1st- Runner Up- Soumya kumari*
*2nd- Runner Up* *Annu Srivastava*
*Miss Bihar Icon Model of The Year- Chandni Kumari*"
वही इस शो को जज करने के लिए को जज के रूप में थे।
Wasim Alam , Sadhana Kumar ,Masoom raza.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी।
Anamika Singh( MLC BJP)
,Barun Singh,( State President Art and Cultural BJP)
स्पेशल गेस्ट , श्रेया कर्ण, अदया शक्ति, तिरस्कार मधु,
आरआर फिल्म्स प्रोडक्शन " टीममेबर "राज रंजन ,आशीष सिंह,रूपेश सिंह ,सतीश दास, मिथुन,अरविंद सिंह ,अमन आयुष्मान, शशि शर्मा ,अर्चना, साध्वी, सिरिस्ती,शिव आदित्य, सेजल,भी शामिल थे ।
राज रंजन ने बताया कि बिहार की प्रतिभा जो मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, RR Films Production से जुड़ कर काम कर सकते है।
7557718008 / 7780055707 पर संपर्क करे।
ग्रैंड फिनाले में हुई कड़ी टक्कर मॉडल के बीच, राज रंजन ने कहा अगले साल इससे भी भव्य कार्यक्रम होगा
0 Response to "आरआर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले "मिस बिहार आइकॉन"ग्रांड फिनाले Hotel The Kumar INN में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।"
एक टिप्पणी भेजें