चुनाव परिणाम आते हीं इंडी गठबंधन की बोलती हो जाएगी बंद - राजेश भट्ट
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन जिसने इंडिया का नाम शर्मसार करने का प्रयास किया है अभी एग्जिट पोल के नतीजे आते हीं घबरा गई है अब चुनाव परिणाम कल जारी होते ही उसकी बोलती बंद हो जाएगी। डॉ भट्ट ने कहा कि घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है जो भ्रष्टाचार की सजा से बचने के लिए एक मंच पर खड़े जरूर दिख रहे हैं लेकिन इनके ना तो विचारधारा मिलते हैं और ना ही दिल। ऐसे बेमेल गठबंधन वाले राजनीतिक दलों से बने भानुमती के कुनबे से भला देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के उसे अभियान को क्या झटका लगेगा जो सिर्फ देश के लिए और देश के विकास के लिए दिन रात संकल्पित होकर काम करते हैं। डॉ0 भट्ट ने कहा कि कल जब चुनाव के परिणाम आएंगे तब उनकी बोलती बंद हो जाएगी क्योंकि देश की जनता ने एनडीए के पक्ष में अपना प्रचंड वोट देकर इन्हें पहले ही नकार दिया है जिस पर 4 जून को सिर्फ मुहर लगनी बाकी है। प्रधानमंत्री जी के उस अभियान को रोकने के लिए इन लोगों ने चुनाव के दौरान तरह-तरह के प्रपंच गढे लेकिन साजिश में पूरी तरह से असफल रहे। देश यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा और 2047 के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा।
0 Response to " चुनाव परिणाम आते हीं इंडी गठबंधन की बोलती हो जाएगी बंद - राजेश भट्ट"
एक टिप्पणी भेजें