गरीबों और निसहाय की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं चेतन थिरनी
समाजसेवी चेतन थिरानी जी वर्षों से गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करते आ रहे हैं, इसी कड़ी में आज इन्होंने फिर से एक बार एक बिन मां-बाप की बेटी की शादी में अपना सहयोग देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है, कोरोना जैसी महामारी में भी इन्होने सड़क किनारे रह रहे लोग को हर संभव मदद की,चेतन थिरानी ने अब तक 44 बार से ज्यादा ब्लड डोनेशन किया है, लोगों को रक्तदान करने के लिए ये प्रेरित भी करते रहते हैं, पटना की सड़कों पर आपको ये जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाते हमेशा दिख जाएंगे,हर साल ये 51 महिलाओं को छठ पूजा मे भी सहयोग करते है,चेतन जी ने इसके लिए माता रानी और बाबा श्याम को धन्यवाद दिया,उन्होंने कहा बेटी की शादी किसी एक परिवार की जवाबदेही नहीं बल्कि एक सजग समाज की जिम्मेवारी है और सामाजिक सरोकार रखने वाले चेतन थिरानी जी ने एक बिना मां बाप बेटी की शादी में दिये जाने वाले घरेलू सामान एवं भोज्य सामग्री एवं कुछ आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा किया है। जिस भाव से उनलोग ने धन्यवाद किया उसे तो मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता लेकिन उनकी दुआएं निश्चित तौर पर आपकी जिंदगी को खुशनुमा बनाएंगी ऐसा इनका मानना है। चेतन जी ने कहा कुछ और जरूरतमंद परिवार के बेटियों की शादी में लगकर उन्हें भी यथासंभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा,इन नेक कार्यों के लिए इन्होंने एक श्याम सेवा समिति ट्रस्ट नाम की संस्था भी बनाई है जो विगत 6 वर्षों से ऐसे ही नेक कार्य करते आ रही है.चेतन थिरानी जी मानव अधिकार डिफेंडर संस्था के ट्रेजर भी है और साथी ही नई दिशा परिवार के संरक्षक,और दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक भी है
0 Response to "गरीबों और निसहाय की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं चेतन थिरनी"
एक टिप्पणी भेजें