*सनातन धर्म रक्षा सम्मेलन होगी 3 दिसम्बर को पटना में*

*सनातन धर्म रक्षा सम्मेलन होगी 3 दिसम्बर को पटना में*


जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 02 दिसम्बर  ::


पटना स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (I M A) हॉल में 03  दिसम्बर को सनातन धर्म रक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उक्त सम्मेलन भारतीय जन क्रांति दल डेमोक्रेटिक एवं मठ मन्दिर बचाओ महाभियान के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है। उक्त जानकारी पार्टी के 

राष्ट्रीय महामंत्री डॉ राकेश दत्त मिश्र ने दी।


उन्होंने बताया कि जब भी चुनाव का समय आता है तो सभी पार्टियां सनातन धर्म पर कुठाराघात करने लगती है और सभी के निशाने पर सिर्फ सनातनी रहता है। देखा जा रहा है कि सनातन धर्म के विरुद्ध लव जिहाद, हलाल जिहाद और धर्मांतरण जैसे षडयन्त्र लगातार चलाकर सनातनी को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार के द्वारा भी मन्दिरों पर सरकारी नियन्त्रण कर इसे कमजोर करने का प्रयास चल रहा है।


श्री मिश्रा ने बताया कि सरकार मन्दिरों पर कर तो लगा रखी है, परन्तु मस्जिदों एवं चर्चो पर कोई कर नहीं लगाई  है। इस तरह से सनातन धर्म के साथ दोगली निति अपनाई गई है इन सभी बातों को ध्यान में रख कर 03 दिसम्बर को देश के साधू, संत एवं सनातन धर्म प्रेमियों का एक दिवसीय कार्यशाला- सह - सम्मेलन का आयोजन किया गया है ताकि सरकार से सनातन धर्म रक्षा की मांग की जा सके।

                   

0 Response to " *सनातन धर्म रक्षा सम्मेलन होगी 3 दिसम्बर को पटना में*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article