अंतर्राष्ट्रीय यूथ कॉन्फ्रेंस में सारण जिला के रक्तवीर तारिक़ अनवर को जयपुर में मिला डॉo कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2025
छपरा शहर के बड़ा तेलपा चौक निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता रक्तवीर तारिक़ अनवर को ख्वाब फाउंडेशन द्वारा( कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस के 7 वाँ संस्करण) आयोजित राजस्थान के जयपुर में 26-28 जुलाई तक तीन दिवसीय अंतरर्राष्ट्रीय यूथ कॉन्फ्रेंस में रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें डॉ० कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया ।
समाज सेवी रक्तवीर तारिक़ अनवर
लगातार 8 वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान खास करके स्वास्थ्य व रक्तदान के क्षेत्र में हर घर रक्तदाता - घर घर रक्तदाता जागरूकता अभियान को अपनी ज़िदगी का लक्ष्य बना चुके हैं । स्वयं अब तक 16 बार रक्तदान और 26 बार रक्तदान शिविर का आयोजन कर हजारों जिंदगियों को आपातकालीन स्थिति में रक्त उपलब्ध कराकर जिंदगी बचाने वाले रक्तवीर तारिक़ अनवर तीन दिनों तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में सारण जिला का प्रतिनिधित्व किया । जिसमें कार्यक्रम के पहला दिन विषय "स्वास्थ्य क्षेत्र में कमियां और सामाजिक तौर पर उसका निवारण" मुद्दे पर हुए डिबेट में श्री अनवर ने टीम लीडर की भूमिका निभाते हुए सभी संवेदनशील बिंदुओं पर प्रकाश डाला और जिसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी मेंबरों ने सराहा और उन्हें सम्मानित भी किया गया । यह अवार्ड महान विचारक, लेखक,वैज्ञानिक और देश के पूर्व राष्ट्रपति कलाम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि के अवसर पर दिया गया ।
मिसाइल मैन डॉ एपीजे कलाम के आदर्शों पर चलने वाले एवं उनके जीवनी पर पुस्तक कलामवाद लिखने वाले लेखक, ख्वाब फाउंडेशन के फाउंडर व मोटिवेशन स्पीकर डॉo मुन्ना कुमार ने बताया कि यह सम्मान देश के अलग अलग प्रदेशों व जिलों में कई वर्षो से समाज में बेहतर काम कर रहे लोगों एक मंच पर सम्मानित करती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व में सबसे लंबी मूंछ का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके राम सिंह चौहान, शिक्षाविद व राष्ट्रीय स्तर की मोटिवेशनल स्पीकर डॉ० अर्चना भट्टाचार्य, श्रीलंका से डेलीगेट्स के रूप में आई इंथिजा करीम, दुबई से डेलीगेट्स के रूप में आए मोहम्मद इब्राहिमी, यूएस से डेलीगेट्स के रूप डॉ नेहाल मयूर,नेपाल से डेलीगेट्स सचिन कुमार, एंकर व पत्रकार शेखर वाजपेई, चार्ली चैंपियन के नाम से मशहूर हीरो राजन कुमार आदि के साथ साथ देश के कई मशहूर समाजसेवी, प्रोफेसर, साहित्यकार, बाल कलाकार आदि मौजूद थे ।
0 Response to "अंतर्राष्ट्रीय यूथ कॉन्फ्रेंस में सारण जिला के रक्तवीर तारिक़ अनवर को जयपुर में मिला डॉo कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2025"
एक टिप्पणी भेजें