युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है बिहार सरकार : मंत्री संतोष कुमार सिंह
*राज्य की आर्थिक उन्नति में भी सहायक है नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला : मंत्री नितिन नबीन*
*ज्ञान भवन, पटना में नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला-2025 का सफल आयोजन*
पटना, 16 जुलाई 2025 | श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अधीन अवर प्रादेशिक नियोजनालय-सह-मॉडल करियर सेंटर, पटना द्वारा ज्ञान भवन, गांधी मैदान में *एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला-2025* का भव्य आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का उद्घाटन *माननीय श्रम संसाधन मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह*, *पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन*, *सचिव, श्रम संसाधन विभाग श्री दीपक आनंद*, एवं *निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण श्री सुनील कुमार यादव* ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मंच से युवाओं को संबोधित करते हुए श्रम संसाधन मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार और निजी क्षेत्र के माध्यम से बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आगामी 5 वर्षों में *1 करोड़ रोजगार* देने की घोषणा की गई है, जिसे धरातल पर उतारने के लिए श्रम संसाधन विभाग तेजी से कार्य कर रहा है। मंत्री ने बताया कि वर्ष 2023-24 में राज्यभर में *25,951 युवाओं* को रोजगार उपलब्ध कराया गया, वहीं 2024-25 में यह आंकड़ा *69,039* तक पहुँच गया है। अब तक *22,449 युवाओं* को वर्तमान वर्ष में नियोजन की सुविधा दी गई है।
उन्होंने कहा कि नियोजन मेलों के साथ-साथ पूरे राज्य में *जॉब कैम्प* का आयोजन भी नियमित रूप से किया जा रहा है। वर्ष 2023-24 में *31,784 युवाओं* को जॉब कैम्प के माध्यम से रोजगार मिला, 2024-25 में यह संख्या *19,958* रही, और अब तक *4,861 युवाओं* को इस वर्ष रोजगार मिल चुका है। आज भी 4000 से अधिक युवा इस मेले में शामिल हो रहे है।
वहीं पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के रोजगार मेलों से बिहार के युवाओं को राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में करियर की संभावनाएँ मिल रही हैं। यह पहल न सिर्फ युवाओं के भविष्य को गढ़ती है बल्कि राज्य की आर्थिक उन्नति में भी सहायक बनती है।
श्रम संसाधन विभाग के सचिव श्री दीपक आनंद ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा युवाओं को *बाजार आधारित प्रशिक्षण* देने पर ज़ोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा *कौशल विश्वविद्यालय*, *सेंटर ऑफ एक्सीलेंस* जैसे संस्थानों की स्थापना कर युवाओं को हुनरमंद बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग की दो योजनाएँ – *नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम* और *नियोजन सेवा का विस्तार कार्यक्रम* के तहत चयनित युवाओं को *स्टडी किट* और *टूल किट* प्रदान की जा रही है।
वर्ष 2024-25 में अब तक *86 स्टडी किट* और *22 टूल किट* अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा वितरित किए जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में *2436 स्टडी किट* और *1666 टूल किट*, जबकि 2024-25 में अब तक *2785 स्टडी किट* और *829 टूल किट* युवाओं को दिए गए हैं।
गौरतलब है कि आज ज्ञान भवन में आयोजित रोजगार मेले में *30 से अधिक निजी कंपनियों* ने भाग लिया, जो ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस, हॉस्पिटैलिटी, सेल्स और मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों से थीं। जिन कंपनियों ने प्रतिभागियों को आकर्षित किया उनमें *होटल मौर्य*, *होटल चाणक्या*, *मेदांता*, *उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज प्रा. लि.* और *कलसी बिल्डकॉन* प्रमुख थीं। यह मेला युवाओं के लिए न सिर्फ रोजगार का अवसर रहा, बल्कि उन्हें अपने करियर की दिशा निर्धारित करने हेतु व्यावसायिक मार्गदर्शन का एक सुनहरा मंच भी मिला। आयोजन की सफलता से यह स्पष्ट है कि बिहार सरकार युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।
इस अवसर पर *श्री राजीव रंजन* (उप निदेशक, मुख्यालय), *श्रीमती अमृता कुमारी* (उप निदेशक, पटना प्रमंडल), *श्री श्याम प्रकाश शुक्ल* (उप निदेशक, मुख्यालय) एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन *श्री नूर अहसन* (सहायक निदेशक, नियोजन), *श्री अंकित राज* (सहायक निदेशक, नियोजन), *अनीश तिवारी* (नियोजन पदाधिकारी), *जिला कौशल प्रबंधकगण* और *नियोजनालय कर्मियों* के संयुक्त प्रयास से हुआ।
0 Response to "युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है बिहार सरकार : मंत्री संतोष कुमार सिंह"
एक टिप्पणी भेजें