औरंगाबाद पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में लिया भाग

औरंगाबाद पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में लिया भाग


*कार्यकर्ता सम्मेलन में पीएम मोदी के विक्रमगंज की जनसभा को अभूतपूर्व बनाने की चर्चा*

*प्रधानमंत्री की जनसभा ही उनकी पिछली जनसभाओं का रिकॉर्ड तोड़ती है, विक्रमगंज में दोहराया जाएगा इतिहास: डॉ. दिलीप जायसवाल*

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहाबाद की धरती से विकसित बिहार के लिए देंगे कई सौगात: डॉ. दिलीप जायसवाल*

*'भगवान भास्कर' की धरती औरंगाबाद पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत*

पटना, 28 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने दो दिवसीय बिहार दौरे पर आने वाले हैं। प्रधानमंत्री के 29 मई को पटना में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 30 मई को विक्रमगंज पहुंचेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन और उनके भव्य स्वागत को लेकर एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। 

प्रधानमंत्री की यात्रा को भव्य बनाने में जुटे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल आज भगवान भास्कर की भूमि औरंगाबाद पहुंचे और एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। इसमें एनडीए के घटक दलों के कई नेता भी उपस्थित रहे।

इस क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने की बात कही।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल सम्राट अशोक भवन में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारी जोरशोर से चल रही है। प्रधानमंत्री के आगमन और उनके स्वागत की तैयारी में एनडीए कार्यकर्ता ही नहीं, आम लोग भी लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार की ही धरती से प्रधानमंत्री ने पहलगाम में आतंकी हमलों के बाद संदेश दिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया जाएगा और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने अपने पराक्रम और शौर्य से पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री पहली बार बिहार के शाहाबाद पहुंच रहे हैं।

भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि शाहाबाद में प्रधानमंत्री की जनसभा एक बार फिर इतिहास दोहराएगी। प्रधानमंत्री की होने वाली अगली सभा ही उनकी पुरानी जनसभा का रिकॉर्ड तोड़ती है। जिस प्रकार से रोहतास, कैमूर, बक्सर, औरंगाबाद, आरा जिलों में लोगों का उत्साह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर देखने को मिल रहा है, उससे साफ है कि विक्रमगंज की सभा ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगी।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विक्रमगंज के कार्यक्रम में प्रदेश के लिए कई सौगात देंगे। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की यह बिहार यात्रा बिहार के विकास के लिए नया आयाम देगी।

इससे पहले औरंगाबाद पहुंचने से पूर्व  भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल का ठाकुरबिगहा में पूर्व विधायक मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय एवं जिला प्रवक्ता बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे उल्लास के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल का दाउदनगर चौक पर भी जिला महामंत्री वैभव विशाल उर्फ टैगोर एवं प्रदेश प्रवक्ता शिक्षक प्रकोष्ठ चंदन कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।

कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा की रीढ़ ही हमारे कर्मठ कार्यकर्ता हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आप सबका यह जोश, जज्बा और निष्ठा इसी प्रकार बनी रहे।

0 Response to "औरंगाबाद पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में लिया भाग"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article