जलापूर्ति शिकायतों के समयबद्ध समाधान में लापरवाही पर एक बार फिर सख्त कार्रवाई; एक कार्यपालक अभियंता एवं चार सहायक अभियंता निलंबित ।
जलापूर्ति से जुड़ी शिकायतों के समाधान में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा एक बार फिर बड़ी कारवाई करते हुए एक कार्यपालक अभियंता एवं चार सहायक अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय समीक्षा में यह पाया गया कि इन अभियंताओं द्वारा जलापूर्ति संबंधी शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा के भीतर संतोषजनक निष्पादन नहीं किया गया।
निलंबित अभियंताओं में दरभंगा के कार्यपालक अभियंता श्री प्रदीप कुमार झा, लालगंज के सहायक अभियंता श्री राकेश कुमार रंजन, सीतामढ़ी के सहायक अभियंता श्री महेश कुमार, पुपरी के सहायक अभियंता (यांत्रिक) श्री मनीष कुमार प्रियदर्शी तथा लहेरियासराय के सहायक अभियंता श्री शिव कुमार शामिल हैं। इनके विरुद्ध विभागीय आदेशों की अवहेलना, कार्य निष्पादन में शिथिलता तथा कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आधार पर निलंबन का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में माननीय मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, श्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि विभाग लगातार लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है और अब जलापूर्ति से जुड़ी शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निवारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिए शून्य सहनशीलता लागू की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीण जनता को जलापूर्ति समय पर और प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी अधिकारी या संवेदक द्वारा लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ विभाग द्वारा तुरंत कड़ा कदम उठाया जाएगा।
0 Response to "जलापूर्ति शिकायतों के समयबद्ध समाधान में लापरवाही पर एक बार फिर सख्त कार्रवाई; एक कार्यपालक अभियंता एवं चार सहायक अभियंता निलंबित ।"
एक टिप्पणी भेजें