जिलाधिकारी ने किया इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का भ्रमण

जिलाधिकारी ने किया इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का भ्रमण

जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा पटना स्मार्ट सिटी बिल्डिंग स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सेंटर में संचालित विभिन्न प्रणालियों एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि ICCC  स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है तथा इसके माध्यम से शहर के विभिन्न नागरिक सुविधाओं एवं आपात स्थितियों की निगरानी एवं नियंत्रण किया जाता है। 

जिलाधिकारी ने सेंटर में लगे मॉनिटरिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा नियंत्रण, ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रेकग्निशन सिस्टम एवं ट्रैफिक प्रबंधन का जायजा लिया।

जिलाधिकारी द्वारा ऑटोमेशन ऑफ़ ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन परियोजना का भी जायजा लिया गया कि कैसे पंपिंग स्टेशन को ICCC में बैठे-बैठे मॉनिटर एवं संचालित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑटोमेशन से जल स्तर, पंपिंग क्षमता, मोटर की स्थिति आदि का रियल-टाइम डेटा मिलता है, जिससे तत्काल निर्णय लेना संभव होता है। 
ज़िलाधिकारी ने पटना शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा एवं यातायात की प्रबंधन की जानकारी प्राप्त की। 

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लगभग 415 स्थानों पर 3300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इसमें सीसीटीवी सर्विलांस कैमरा 2,602; रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) कैमरा 473; ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) कैमरा 150; स्पीड व्यालेशन डिटेक्शन (एसवीडी) कैमरा 12 तथा व्हीकल डिटेक्शन एंड क्लासिफिकेशन (वीडीसी) कैमरा 120 लगाया गया है। 69 स्थानों पर पब्लिक एड्रेसल सिस्टम से नियमित तौर पर उद्घोषणा की जाती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्वचालित नंबर प्लेट पहचानने वाले (ANPR - Automatic Number Plate Recognition) कैमरा के अधिष्ठापन, चेक पोस्ट के निर्माण सहित विभिन्न पहलुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बेहतर यातायात प्रबंधन, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से 1 अगस्त, 2025 तक शहर के चिह्नित 50 स्थानों पर ANPR कैमरा का अधिष्ठापन तथा 27 इन्ट्री प्वाइंट्स पर फाइबर-निर्मित चेक पोस्ट  का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने ICCC द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना की एवं इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की टेक्नोलॉजी आधारित प्रणालियाँ शहरी प्रशासन को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी एवं कुशल बनाती है।

0 Response to "जिलाधिकारी ने किया इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का भ्रमण"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article