छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन एक विकसित भविष्य की संरचना, हजारों प्रतिभावान छात्र छात्राएं हुए सम्मानित ।
शनिवार । राजधानी पटना स्थित रविन्द्र परिषद के सभागार में "प्रतिभा सम्मान समारोह- 2025" का सफल आयोजन किया गया। निजी विद्यालयों का संगठन बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 23वां "प्रतिभा सम्मान समारोह - 2025" के मौके पर निजी विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं को 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में काउंसलिंग पार्टनर के रूप में बेंचमार्क एडवाइजरी एवं इंस्टीट्यूशन पार्टनर के रूप में जीएनआईओटी की सहभागिता रही। समारोह में उद्घाटनकर्ता के रूप में श्री अवधेश नारायण सिंह (सभापति, बिहार विधान परिषद) उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति, पटना विश्वविद्यालय एवं प्रख्यात गणितज्ञ प्रो. डॉ. के. सी. सिन्हा, विधान परिषद सदस्य श्री नीरज कुमार एवं डॉ. अभिषेक सिंह (प्रबंध निदेशक, ज्योतिपुंज फाउंडेशन) उपस्थित रहे। जबकि समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय कुमार सिंह उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत उद्घाटनकर्ता, मुख्य अतिथि एवं संगठन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान एवं गणेश वंदना के साथ अतिथियों का स्वागत किया। ज्ञान निकेतन, पटना के छात्र-छात्राओं एवं कृष्णा निकेतन गर्ल्स स्कूल की छात्राओं के द्वारा झिझिया नृत्य एवं गणेश वंदना पर आधारित सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन संगठन के सचिव श्री प्रेम रंजन ने किया। जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के एडमिशन निदेशक मनीष कुमार मोहन ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्था तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव को तत्पर है।
श्री अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि छात्र छात्राओं का सम्मान एक विकसित भविष्य निर्माण की सबसे उत्तम पद्धति है। इससे छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ता है एवं उन्हें अपने जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। प्रो. डॉ. के. सी. सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि विगत कई वर्षों से संगठन के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करने का अवसर मिलता रहा है, छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करके खुद के छात्र जीवन की स्मृतियां जाग उठती है। डॉ. अभिषेक सिंह ने आयोजकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, यही बच्चे कल के भारत के भविष्य होंगे, जो देश की बागडोर संभालेंगे। विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिना छात्रों के प्रोत्साहन के समाज उत्थान की कल्पना नामुमकिन है। श्री मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि विगत 30 वर्षों से यह संगठन बिहार की शिक्षा को सुद्ध बनाने की कोशिश कर रही है, मेरी शुभकामनाएं संगठन परिवार के साथ है।
संगठन के अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. एस. एम. सोहेल, सचिव श्री प्रेम रंजन, कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह, श्री मनन सिंहा, श्री परशुराम सिंह, श्री रघुवंश कुमार एवं डॉ. उदय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सभी अतिथिर्या को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। संगठन के अध्यक्ष डॉ. सिंह ने स्वागत भाषण के दौरान उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया। समारोह के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों से चल कर आए शिक्षाविदों को शिक्षा रत्न का प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संगठन के तरफ से उपर्युक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त सचिव देवेंद्र सवर्ण, असदर इमाम, निशांत कुमार, राजेंद्र सिंह, अनुभव कुमार, अमित प्रकाश एवं सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे। समारोह के अंत में सभी अतिथियों एवं शिक्षाविदों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संगठन के सचिव श्री प्रेम रंजन ने समारोह के समापन की आधिकारिक घोषणा किया।
0 Response to "छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन एक विकसित भविष्य की संरचना, हजारों प्रतिभावान छात्र छात्राएं हुए सम्मानित ।"
एक टिप्पणी भेजें