ख्वाब फाउंडेशन के द्वारा राजस्थान के गुलाबी नगरी जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया
ख्वाब फाउंडेशन के द्वारा राजस्थान के गुलाबी नगरी जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया ! इस कांफ्रेंस में बिहार के 38 जिले से 38 उत्कृष्ट समाजसेवियों को कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड, 38 उत्कृष्ट समाजसेवियों को कलाम यूथ रत्न अवॉर्ड, 21 समाजसेवियों को कलाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा 11 बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट अध्ययन के लिए सम्मानित किया गया !
समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए बिहार में दिव्यांगों की बड़ी संस्था
ब्रेली इन्स्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग ,,सचिव कुमारी जूही सिन्हा को कलाम यूथ रत्न अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया !
कार्यक्रम में मंच संचालन पूरे भारतवर्ष में अपने आवाज का जादू बिखरने वाले छपरा के लाल सिकेन शेखर वाजपेई जी पूरे कार्यक्रम में छाए रहे !
कार्यक्रम के प्रारंभ में ख्वाब फाउंडेशन के संस्थापक मुन्ना कुमार द्वारा लिखित कलामवाद पुस्तक का विमोचन किया गया ! जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पटना बिहार की बड़ी समाजसेवी कुमारी जूही सिन्हा के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए किए जा रहे सेवा क्षेत्र में आ रहे कठिनाइयों और उनके द्वारा उन कठिनाइयों को दूर करने के प्रयासों जैसे कि समावेशी शिक्षा को लेकर आ रही परेशानी, रक्तदान के क्षेत्र में ब्लड बैंकों और अस्पतालों के बीच सामंजस्यता का अभाव, महिला सशक्तिकरण,को लेकर आ रही परेशानियां और उनको दूर करने के उपाय को प्रमुखता से स्थान दिया गया है ! सम्मान प्राप्त करने के दौरान कुमारी जूही सिन्हा ने कहा कि बिहार में सरकारी स्तर पर कोई भी बालिका नेत्रहीन विद्यालय नहीं है अतः बालिका नेत्रहीन विद्यालय की स्थापना बिहार में होनी चाहिए ताकि नेत्रहीन बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण के लिए बिहार से बाहर न जाना पड़े !
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शुभ्रो रॉय अर्चना भट्टाचार्य, के अलावा कई लोग मंच पर मौजूद थे !
0 Response to "ख्वाब फाउंडेशन के द्वारा राजस्थान के गुलाबी नगरी जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें