जिलाधिकारी ने दिया भूमिहीन लाभुकों को बंदोबस्ती पर्चा
_________________________________________
अभियान बसेरा-2 के तहत जिले के 1000 लाभुक हुए लाभान्वित
___________________________________
81 अति पिछड़ा तथा 919 अनुसूचित जाति के लाभुकों को मिला सरकारी भूमि पर स्वामित्व
______________________________
पटना, बुधवार, दिनांक 16.07.2025ः जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में अभियान बसेरा-2 एवं डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत फुलवारीशरीफ, दानापुर एवं सम्पतचक के लाभुकों के बीच सरकारी वास भूमि बंदोबस्ती-पर्चा का वितरण किया गया। इसके अंतर्गत जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने फुलवारीशरीफ के 81, दानापुर के 150, तथा सम्पतचक के 5 लाभुकों को बंदोबस्ती पर्चा हस्तगत कराया।
इसके अतिरिक्त सभी अंचलों में भी इस अभियान के तहत् आज सरकारी भूमि पर आवासित सुयोग्य श्रेणी के लाभुकों को पर्चा वितरित किया गया। दुल्हिनबाजार में 200 लाभुकों, पालीगंज में 131, मनेर में 72, , धनरूआ में 75, पुनपुन में 60, मसौढ़ी में 50, घोसवरी में 37, अथमलगोला में 24, विक्रम में 24, नौबतपुर में 20, खुशरूपुर में 17, बाढ़ में 16, फतुहा में 15, बख्तियारपुर में 10, मोकामा में 9 एवं दनियावाँ में 4 लाभुकों को बन्दोबस्ती पर्चा संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा आज दिया गया।
बताते चलें कि जिले के सभी 19 अंचलों में जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में कुल 1000 पर्चा का वितरण लाभुकों के बीच आज किया गया, जिसमें 81 अति पिछड़ा वर्ग एवं 919 अनुसूचित जाति के लाभुक हैं। यह पर्चा वास भूमि के लिए दिया गया है। इसमें से अधिकांश लाभुक जिस सरकारी भूमि पर घर बनाकर रह रहे थे उसी जमीन की बन्दोबस्ती कर उन्हें परवाना दिया गया है। कुछ लाभुक ऐसे भी हैं जिन्हें नई जमीन बन्दोबस्त कर दी गई है।
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया कि लाभुकों को दिए गए पर्चे वाली जमीन की लगान रसीद भी काट कर के मुहैया करा दें। साथ ही, जिन्हें नई जमीन दी गई है, उस जमीन का सीमांकन कराकर कब्जा भी दिलवाना सभी अंचल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
पर्चा वितरण इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन के अतिरिक्त अपर समाहर्ता राजस्व श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता विशेष श्री रवीन्द्र कुमार दिवाकर तथा फुलवारीशरीफ, दानापुर व सम्पतचक के अंचल अधिकारी भी उपस्थित थे.
0 Response to "जिलाधिकारी ने दिया भूमिहीन लाभुकों को बंदोबस्ती पर्चा"
एक टिप्पणी भेजें