रामलीला और ईदगाह नाटक का मंचन कर कलाकारों ने मुंशी प्रेमचंद को दी श्रद्धांजलि
पटना। कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार संगीत नाटक अकादमी पटना के संयुक्त तत्वाधान में कलम के सिपाही कहे जाने वाले मुंशी प्रेमचंद्र के जयंती के अवसर पर उनके दो विख्यात नाटक रामलीला और ईदगाह का भव्य मंचन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती रूबी, निदेशक, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, कृति आलोक, जिला कला और संस्कृति पदाधिकारी और डॉ. अजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक सह जनसंपर्क पदाधिकारी, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने दीप प्रज्वलित करके किया । अपने संबोधन में रूबी मैडम ने मुंशी प्रेमचंद्र के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि प्रेमचंद ने पूरे जीवन गरीब, पिछड़ों और शोषित लोगों की लड़ाई अपने कलम से लड़ा । छपरा से चल कर आए एसोसिएशन फॉर सोशल हार्मनी एंड आर्ट के कलाकारों ने मोहम्मद जहांगीर के निर्देशन में रामलीला का मंचन किया जिसमें कलाकारों ने अपने अद्वितीय प्रस्तुति से समा बांध दिया, वहीं दूसरे नाटक ईदगाह का मंचन पटना के रंग उमंग ग्रुप के सत्य प्रकाश के निर्देशन में किया जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया ।
वहीं आखिरी में धन्यवाद ज्ञापन प्रेमचंद्र रंगशाला की सह-सचिव कृति आलोक ने किया ।
0 Response to "रामलीला और ईदगाह नाटक का मंचन कर कलाकारों ने मुंशी प्रेमचंद को दी श्रद्धांजलि"
एक टिप्पणी भेजें